जबलपुर। शहर में एंटी माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. जिसके तहत अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन की नजर में खनन माफिया भी निशाने पर आ गया है. जबलपुर जिला प्रशासन ने पुलिस एवं नगर निगम के साथ मिलकर तिलवारा थाना क्षेत्र के जोधपुर में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. अवैध खदानों में ब्लास्टिंग करने वाले आरोपी महेश यादव ने करीब 8 करोड़ रुपये कीमत की 20 हजार वर्गफुट भूमि पर कब्जा कर रखा था. आरोपी महेश यादव ने 8 पक्की दुकानें, 2 ढाबे बनाये थे और कुछ दुकानों को किराए पर दे रखा था.
सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि महेश यादव अवैध ब्लास्टिंग करा रहा था, उस दौरान एक मजदूर घायल हो गया था, जिसे उसने खुद उसने अस्पताल पहुंचाया था, जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो महेश यादव का बैकग्राउंड माफिया वाला निकला. जिसके बाद उसके सभी अवैध कारोबार खत्म करने की कार्रवाई शुरू की गई. कार्रवाई के तहत जोधपुर में महेश यादव द्वारा किये गए कब्जों को हटाया गया है.
बता दें कि महेश यादव वहीं शख्स है जो 9 दिसंबर को ऐंठाखेड़ा कि डोलोमाइट खदानों में ब्लास्टिंग कराकर चट्टानें तोड़वा रहा था. ब्लास्टिंग के दौरान कमलेश ठाकुर नाम का एक मजदूर घायल हो गया था.