जबलपुर। आधारताल थाना क्षेत्र में जादू-टोने से युवतियों को प्रेम जाल में फांसने का एक मामला सामने आया है. जहां युवक भोली-भाली युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाते हैं और शादी करके युवतियों से लाखों रुपये ठग लेता है. एसपी कार्यालय पहुंचकर एक युवती ने इसका खुलासा किया है, जिसे गिरोह ने अपने चंगुल में फंसाया था.
पीड़िता ने एसपी डॉक्टर संजीव को बताया कि राहुल चौबे नाम का एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले तो उससे दोस्ती की और फिर प्यार का नाटक करते हुए उससे शादी भी रचा ली. जिसके बाद युवक ने युवती को अपने साथ रखा और फिर रुपयों की मांग करने लगा, जब युवती ने रुपये देने से मना कर दिया तो उसे छोड़कर किसी और युवती की तलाश में चला गया.
एसपी कार्यालय पहुंची 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि राहुल चौबे ने इससे पहले भी कई लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर अपना शिकार बनाया है. युवती का कहना है कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़े घरों की कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा रखा है. इधर युवती की शिकायत पर एएसपी ने अधारताल थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं.