जबलपुर। ग्वारीघाट में मंगलवार दोपहर छत पर खेलते हुए आठ साल बच्चा नीचे गिर गया. घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे के छत से गिरते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही ग्वारीघाट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है.
बताया यह जा रहा है कि आज दोपहर पांचवी मंजिल में जयेश छत पर खेल रहा था कि अचानक वह नीचे धड़ाम से आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आठ साल के मृतक बच्चे का नाम जयेश ननकनी था. मृतक बच्चे की मां जया ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले उनके जेठ का लड़का जयेश को छत पर खेलने के लिए ले गया था. पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. साथ ही परिजनों से पुलिस लगातार पूछताछ भी कर रही है.