जबलपुर। मुख्यमंत्री कमलनाथ जबलपुर में आयोजित गौ कुंभ के समापन समारोह में पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कहा कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आई तो सबसे पहला काम अध्यात्म मंत्रालय बनाने का किया. इसके बाद मध्यप्रदेश को गौ-प्रदेश बनाने की घोषणा की गई और प्रदेश में अत्याधुनिक गौशाला बनाने की शुरुआत हो गई है, अब तक कई गौशाला बन चुकी है.
मुख्यमंत्री ने साधु-संतों से अपील करते हुए कहा कि आज का युवा मोबाइल की वजह से अध्यात्म और धार्मिक कामकाज से दूर होता जा रहा है. इसलिए साधु-संतों को धार्मिक कामकाज में युवाओं की भागीदारी बढ़ानी चाहिए, राम वन गमन पथ और मंदिरों के संरक्षण का मुद्दा सरकार के ध्यान में है, जिसे लेकर सरकार जल्द ही कोई फैसला लेगी.
गौ कुंभ को लेकर कमलनाथ ने कहा कि गौ-कुंभ इसी तरह से मनाया जाएगा, अब इसे और भी बड़ा रूप दिया जाएगा. कार्यक्रम में मंत्री तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, जबलपुर के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मौजूद रहे.