ETV Bharat / state

रेत माफिया ने साथियों के साथ किसान पर की फायरिंग, खेत के बीच से वाहन जाने का कर रहा था विरोध

शहपुरा में रेत विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गये. पीड़ित किसान हक्कू सिंह ने बताया कि रमेश अवैध खनन के बाद उसके खेत के बीच से रेत भरे वाहन निकालता है, जिससे उसकी फसल चौपट हो जाती है. विरोध करने पर रमेश सिंह ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया.

रेत विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 3:15 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 3:36 PM IST

जबलपुर। जिले के शहपुरा में रेत को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने बताया कि शहपुरा के रमखिरिया घाट पर मंगलवार की शाम रमेश सिंह सेंगर और बबलू सिंह के बीच रोड बनाने को लेकर विवाद हो गया. रमेश सिंह और उसके साथियों ने बबलू और अतुल पर फायरिंग कर दी, इसी दौरान एक गोली अतुल सिंह की जांघ में जा लगी. सूचना मिलते ही शहपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल से कट्टा और कारतूस बरामद कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

रेत विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने

क्या है पूरा मामला
किसान हक्कू सिंह ने बताया कि रमेश सिंह पिछले 15 सालों से रमखिरिया घाट से अवैध रेत निकाल रहे हैं, जिसके चलते उसकी जमीन बर्बाद हो गई है. जब वह रोड को मिटाने लगा तो रमेश सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचकर विरोध करने लगा. खेत के मालिक हक्कू सिंह ने कहा कि अवैध खनन वाली गाड़ियां उसके खेत से निकलती हैं, जिससे उसकी फसल चौपट हो जाती है. इसी वजह से वह खेत में बने रोड को खुदवा रहा था, लेकिन रमेश सिंह और उनके साथियों ने वहां पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी.

जबलपुर। जिले के शहपुरा में रेत को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने बताया कि शहपुरा के रमखिरिया घाट पर मंगलवार की शाम रमेश सिंह सेंगर और बबलू सिंह के बीच रोड बनाने को लेकर विवाद हो गया. रमेश सिंह और उसके साथियों ने बबलू और अतुल पर फायरिंग कर दी, इसी दौरान एक गोली अतुल सिंह की जांघ में जा लगी. सूचना मिलते ही शहपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल से कट्टा और कारतूस बरामद कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

रेत विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने

क्या है पूरा मामला
किसान हक्कू सिंह ने बताया कि रमेश सिंह पिछले 15 सालों से रमखिरिया घाट से अवैध रेत निकाल रहे हैं, जिसके चलते उसकी जमीन बर्बाद हो गई है. जब वह रोड को मिटाने लगा तो रमेश सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचकर विरोध करने लगा. खेत के मालिक हक्कू सिंह ने कहा कि अवैध खनन वाली गाड़ियां उसके खेत से निकलती हैं, जिससे उसकी फसल चौपट हो जाती है. इसी वजह से वह खेत में बने रोड को खुदवा रहा था, लेकिन रमेश सिंह और उनके साथियों ने वहां पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी.

Intro:जबलपुर,
वरगी विधानसभा के रमखिरिया घाट में चली गोलियां,
अबैध उत्खनन में बाद विबाद को लेकर मारी गोली,
अतुल सिंह को दाहिने पैर के नीचे लगी एक गोली,
आरोपी टिंकल सिंह,रमेश सिंह सेंगर एवं उसके साथियों ने चलाई गोली,
पुलिस एफआईआर लिखने के लिए कर थी आईपीएस का इंतजार,
कई घंटे इलाज के लिए तड़प रहा घायल,
जबलपुर के शहपुरा थाने का मामला,Body:जबलपुर
वरगी विधानसभा के शहपुरा दो पक्षों के रेत की बात को लेकर विबाद हो गया विबाद के दौरान पक्ष आमने सामने आ गए जिसमे रमेश सिंह की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई जिसमें दूसरे पक्ष के अतुल सिंह को जांघ में गोली लगी। मामले की जानकारी लगते ही शहपुरा पुलिस घटनास्थल पर स्टाफ़ के साथ पहुंच गई,

वही पुलिस ने बताया की शहपुरा रामखिरिया घाट में मंगलवार की शाम रमेश सिंह सेंगर ओर बबलू सिंह के बीच रोड बनाने को लेकर विबाद हो गया विबाद के दौरान दोनों पक्ष आमने सामने आ गए जिसमे जिसमें रमेश सिंह रमेश और उसके साथियों ने बबलू और अतुल पर फायरिंग शुरू कर दी बबलू अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला निकले भागते समय अतुल को दाहिने पैर में गोली जा लगी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया और घटनास्थल से कट्टा और कारतूस जप्त करते हुए जांच शुरू कर दी है।

- क्या है पूरा मामला
किसान हककु सिंह ने बताया कि रमेश सिंह बीते 15 सालों से रमखिरिया घाट से अवैध रेत निकाल रहे हैं जिसके कारण उसकी जमीन बर्बाद हो गई है खेत से मैं बनी रोड को मिटाने के लिए उसने अपने भतीजे बबलू सिंह को बुलाया था जब इसकी जानकारी रमेश सिंह को लगी तो वह अपने साथियों को लेकर वहां पहुंच गए और इसका विरोध करने लगे। वही खेत मालिक हक्कू सिंह ने बताया कि अवैध रेत खनन करने के बाद गाड़ियां उसके खेत से आती जाती हैं जिससे उसकी फसल पूरी तरह नष्ट हो जाती है इसी कारण वह खेत में बनी रोड को जेसीबी से खुदवा रहा था लेकिन रमेश सिंह और उनके साथियों ने आकर यहां फायरिंग शुरू कर दी।

बाइट - अतुल सिंह (घायल)
बाइट - हेमंत यादव सब इंस्पेक्टरConclusion:वहरहाल शहपुरा पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Last Updated : Nov 13, 2019, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.