जबलपुर। बीजेपी 9 मार्च से प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन का शंखनाद करने वाली है. भाजपा का यह प्रदर्शन किसानों और युवाओं को लेकर सरकार द्वारा किए गए लुभावने वादों के खिलाफ रहेगा. भाजपाई शनिवार को पूरे प्रदेश में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि देश के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई किसान समृद्धि योजना का लाभ मिलना देशभर में शुरू हो गया है. लेकिन मध्यप्रदेश अब भी इससे अछूता है. इसकी एक मुख्य वजह ये है कि सरकार ने प्रदेश के किसानों की सूची ही केन्द्र में नहीं भेजी है. जिस वजह से किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
वहीं युवाओं के मामले में भी भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद है. जिसमें युवाओं को रोजगार भत्ता देने का वादा सरकार करके भूल गई है. इन सभी मुद्दों को लेकर बीजेपी कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी.