ETV Bharat / state

शिवपुरी: दसवीं की छात्रा ने हॉस्टल की दो मंजिला इमारत से लगाई छलांग, अस्पताल में इलाज जारी - GIRL STUDENT JUMPED FROM BUILDING

शिवपुरी के CM राइज स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा ने हॉस्टल की दो मंजिल इमारत से छलांग लगा दी.

GIRL STUDENT JUMPED FROM BUILDING
दसवीं की छात्रा ने हॉस्टल की इमारत से लगाई छलांग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 7:47 PM IST

शिवपुरी: CM राइज स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा ने हॉस्टल की दो मंजिल इमारत की छत से कूद कर जान देने की कोशिश की. छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. बताया गया है कि छात्रा स्कूल जैसे ही पहुंची उसने तत्काल दौड़कर छत पर जाकर इमारत से छलांग लगा दी. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है.

छात्रा ने पिछले साल CM राइज स्कूल में लिया था दाखिला

छात्रा ने किस वजह से आत्महत्या की कोशिश की इसका खुलासा नहीं हो सका है. बता दें इस दौरान दसवीं क्लास की परीक्षाएं भी चल रही हैं. बताया गया है कि आदिवासी छात्रा ने cm राइज स्कूल में पिछले वर्ष नौवीं कक्षा में दाखिला लिया था.

स्कूल में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के मुताबिक छात्रा हॉस्टल से सुबह नाश्ता करने के बाद स्कूल गई थी. लेकिन जब वह स्कूल से लौटी तो घबराई हुई थी. वह सीधे छत पर पहुंची और छत से छलांग लगा दी. उसने ऐसा क्यों किया इसकी पड़ताल फिलहाल नहीं की जा सकी है पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है.

उज्जैन पुलिस ने 13.50 लाख रुपये के सोने की चोरी का किया खुलासा

उज्जैन: थाना खाराकुंआ पुलिस ने 13 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के सोने के आभूषण की चोरी का खुलासा किया है. फरियादी शेख हसन अली की दुकान से 19 दिसंबर 2024 को 150 ग्राम सोने के गहने और 20 हजार रुपये चोरी हो गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान कर 23 फरवरी 2025 को दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सोना बरामद किया. आरोपियों की पहचान हसन शेख(38), बादशाह उर्फ (34) और
शेख उमर फारुख के रूप में हुई है.

शिवपुरी: CM राइज स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा ने हॉस्टल की दो मंजिल इमारत की छत से कूद कर जान देने की कोशिश की. छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. बताया गया है कि छात्रा स्कूल जैसे ही पहुंची उसने तत्काल दौड़कर छत पर जाकर इमारत से छलांग लगा दी. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है.

छात्रा ने पिछले साल CM राइज स्कूल में लिया था दाखिला

छात्रा ने किस वजह से आत्महत्या की कोशिश की इसका खुलासा नहीं हो सका है. बता दें इस दौरान दसवीं क्लास की परीक्षाएं भी चल रही हैं. बताया गया है कि आदिवासी छात्रा ने cm राइज स्कूल में पिछले वर्ष नौवीं कक्षा में दाखिला लिया था.

स्कूल में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के मुताबिक छात्रा हॉस्टल से सुबह नाश्ता करने के बाद स्कूल गई थी. लेकिन जब वह स्कूल से लौटी तो घबराई हुई थी. वह सीधे छत पर पहुंची और छत से छलांग लगा दी. उसने ऐसा क्यों किया इसकी पड़ताल फिलहाल नहीं की जा सकी है पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है.

उज्जैन पुलिस ने 13.50 लाख रुपये के सोने की चोरी का किया खुलासा

उज्जैन: थाना खाराकुंआ पुलिस ने 13 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के सोने के आभूषण की चोरी का खुलासा किया है. फरियादी शेख हसन अली की दुकान से 19 दिसंबर 2024 को 150 ग्राम सोने के गहने और 20 हजार रुपये चोरी हो गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान कर 23 फरवरी 2025 को दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सोना बरामद किया. आरोपियों की पहचान हसन शेख(38), बादशाह उर्फ (34) और
शेख उमर फारुख के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.