ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने की PM मोदी और धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ, बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेसियों को दी नसीहत - BJP ON DIGVIJAY SINGH STATEMENT

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और बागेश्वर सरकार की तारीफ की. जिस पर नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेसियों को नसीहत दी.

BJP ON DIGVIJAY SINGH STATEMENT
दिग्विजय सिंह ने की PM मोदी और धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 7:43 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को बधाई दे रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का यह वीडियो कांग्रेस से भाजपा में आए प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही सलूजा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "बाबा बागेश्वर धाम के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने वाले कांग्रेसियों, जरा अपने नेता दिग्विजय सिंह को सुन लीजिए."

कांग्रेस नेता ने बाबा को कहा था उचक्का

नरेंद्र सलूजा ने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि "बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की सौगात देने के लिए दिग्विजय सिंह किस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बागेश्वर धाम के बाबा को धन्यावद दे रहे हैं. उनकी खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं. यह सच्चाई है. हालांकि नरेंद्र सलूजा के इस ट्वीट पर किसी कांग्रेसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनका यह ट्वीट कांग्रेस नेता और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक द्वारा बाबा बागेश्वर धाम को उचक्का कहने के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.

Narendra Saluja advice to Congress
नरेंद्र सलूजा का ट्वीट (ETV Bharat)

पूर्व मुख्यमंत्री ने यही सनातन धर्म का राजमार्ग

करीब 41 सेकंड के इस वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि, "बुंदेलखंड के क्षेत्र में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया गया है. उसके लिए मैं बागेश्वरधाम के बाबा और नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. यहीं नारायण सेवा है. इस तरह के शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों को यदि मदद करते हुए, वे अगर ऐसी संस्थाओं मे ध्यान देंगे, तो उसका ज्यादा असर पड़ेगा. ये सनातन धर्म का राजमार्ग है. नर ही नारायण है."

सनातन हिंदू यात्रा में शामिल हो चुके जयवर्धन

बता दें कि नवंबर 2024 में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन हिंदू पदयात्रा निकाली थी. इस दौरान यात्रा के पहले ही दिन 21 नवंबर को दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह यात्रा में शामिल हुए थे. साथ कुछ दूर तक पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ भी चले थे. इस दौरान जयवर्धन सिंह ने सनातन हिंदू पदयात्रा का समर्थन करते हुए धीरेंद्र शास्त्री द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ की थी.

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को बधाई दे रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का यह वीडियो कांग्रेस से भाजपा में आए प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही सलूजा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "बाबा बागेश्वर धाम के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने वाले कांग्रेसियों, जरा अपने नेता दिग्विजय सिंह को सुन लीजिए."

कांग्रेस नेता ने बाबा को कहा था उचक्का

नरेंद्र सलूजा ने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि "बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की सौगात देने के लिए दिग्विजय सिंह किस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बागेश्वर धाम के बाबा को धन्यावद दे रहे हैं. उनकी खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं. यह सच्चाई है. हालांकि नरेंद्र सलूजा के इस ट्वीट पर किसी कांग्रेसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनका यह ट्वीट कांग्रेस नेता और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक द्वारा बाबा बागेश्वर धाम को उचक्का कहने के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.

Narendra Saluja advice to Congress
नरेंद्र सलूजा का ट्वीट (ETV Bharat)

पूर्व मुख्यमंत्री ने यही सनातन धर्म का राजमार्ग

करीब 41 सेकंड के इस वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि, "बुंदेलखंड के क्षेत्र में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया गया है. उसके लिए मैं बागेश्वरधाम के बाबा और नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. यहीं नारायण सेवा है. इस तरह के शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों को यदि मदद करते हुए, वे अगर ऐसी संस्थाओं मे ध्यान देंगे, तो उसका ज्यादा असर पड़ेगा. ये सनातन धर्म का राजमार्ग है. नर ही नारायण है."

सनातन हिंदू यात्रा में शामिल हो चुके जयवर्धन

बता दें कि नवंबर 2024 में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन हिंदू पदयात्रा निकाली थी. इस दौरान यात्रा के पहले ही दिन 21 नवंबर को दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह यात्रा में शामिल हुए थे. साथ कुछ दूर तक पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ भी चले थे. इस दौरान जयवर्धन सिंह ने सनातन हिंदू पदयात्रा का समर्थन करते हुए धीरेंद्र शास्त्री द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.