जबलपुर। जबलपुर में संपत्ति विवाद को लेकर चाचा और भतीजे के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाचा प्रकाश पटेल और उनकी पत्नी किरण पटेल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद लोकेश पटेल अपने साथियों के साथ फरार हो गया. इधर मदन महल थाना पुलिस ने प्रकाश पटेल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पूरी संपत्ति पर कब्जे की कोशिश में भतीजा : आरोपी लोकेश पटेल के पिता तीन भाई थे. इसमें से की दो भाई चंद्रप्रकाश और जवाहर की मौत हो गई. सबसे छोटे भाई प्रकाश पटेल अभी जीवित हैं. पुश्तैनी संपत्ति सभी को बराबर मिलना चाहिए थी पर लोकेश पटेल को इसमें आपत्ति थी. यही वजह है कि गुरुवार की शाम को लोकेश अपने गुर्गों के साथ चाचा प्रकाश पटेल के घर पहुंचा, जहां उसने किरण पटेल और प्रकाश के साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित प्रकाश पटेल ने बताया कि लोकेश पटेल ने पहले ही 3 एकड़ जमीन को 3 करोड़ रु में बेच चुका है. अब 24 एकड़ की जमीन पर भी अपना कब्जा चाह रहा है.
धोखा देकर गया था रजिस्ट्री ऑफिस : प्रकाश पटेल ने मदन महल थाना पुलिस को बताया कि करीब 10 दिन पहले भी लोकेश पटेल धोखे से उनकी मां खेमा बाई को रजिस्ट्री ऑफिस ले गया, जिसकी भनक प्रकाश पटेल को लगी तो वह भी रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए. इसके बाद आनन-फानन में लोकेश दादी खेमा बाई को वहां से लेकर चला गया. प्रकाश पटेल ने पुलिस को बताया कि लोकेश धोखे से दादी खेमा बाई के साइन संपत्ति पर करवाना चाह रहा था. जिस पर कि प्रकाश पटेल ने अपनी आपत्ति रजिस्ट्री आफिस में दर्ज करवाई थी.
बिजली और महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल, विधायक ने दी सीएम शिवराज को खरगोन से चुनाव लड़ने की चुनौती
चाचा प्रकाश पटेल की दखल लोकेश को नहीं मंजूर : संपत्ति बंटवारे को लेकर प्रकाश पटेल जोकि टिंबर व्यवसाई हैं, उन्होंने हमेशा से ही लोकेश पटेल के कारनामों का विरोध किया था. यही वजह है कि आरोपी लोकेश ने अपने साथी विक्की नायडू,आशीष पटेल, अनीश कोरी के साथ मिलकर गुरुवार की शाम को प्रकाश पटेल और उसकी पत्नी किरण पटेल पर हमला कर दिया. मदन महल पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिस समय लोकेश पटेल अपने साथियों के साथ मिलकर प्रकाश पटेल और किरन पटेल पर हमला कर रहा था, ठीक उसी वक्त मदन महल थाना पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंच गया. इसके चलते प्रकाश पटेल और किरण पटेल की जान बच गई. पुलिस को देखते ही लोकेश अपने गुर्गों के साथ मौके से फरार हो गया. इस दौरान एक आरोपी विक्की नायडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
चाचा-भतीजे का संपति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. गुरुवार को मारपीट हुई है, जिसका सीसीटीवी फुटेज मिला है. लोकेश और उसके साथियों की तलाश की जा रही है.
-- नीरज वर्मा, थाना प्रभारी, मदनमहल
(Attack on uncle and aunt in property dispute) (Attack incident captured on CCTV)