जबलपुर। राजीव नगर में रहने वाली 30 साल की महिला की धार- दार हथियार से हत्या कर दी गई. महिला की हत्या के बाद से ही उसका पति फरार है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला के पति ने ही उसकी की हत्या की है.
मृतिका और उसका पति दोनों ही मजदूरी करते थे. दोनों की तीन बेटियां है जो अनाथ आश्रम में रहती हैं. गुरुवार को जब महिला घर से बाहर नहीं निकली, तो मकान मालिक ने घर का दरवाजा खोला और अंदर देखा तो महिला की लाश कंबल में लिपटी पड़ी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि बुधवार रात में पति ने महिला की हत्या कर लाश को कंबल में लपेट दिया था और सुबह होते ही घर से भाग गया.
पहुंची पुलिस का कहना है की महिला के सर और चेहरे पर चोट के निशान है जिस से महिला की हत्या किये जाने की आशंका है. लाश 24 घंटे से पुरानी है, जिस साफ़ है की महिला की हत्या बुधवार रात में की गई है. फिलहाल मामला दर्ज़ कर फरार पति की तलाश की है जा रही है, जिसके सामने आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा.