ETV Bharat / state

पति ने धारदार हथियार से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - mp breaking

जबलपुर के राजीव नगर में रहने वाली एक महिला क हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या का खुलासा होने के बाद से महिला का पति फरार है, जिससे पति पर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 5:18 PM IST

जबलपुर। राजीव नगर में रहने वाली 30 साल की महिला की धार- दार हथियार से हत्या कर दी गई. महिला की हत्या के बाद से ही उसका पति फरार है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला के पति ने ही उसकी की हत्या की है.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट


मृतिका और उसका पति दोनों ही मजदूरी करते थे. दोनों की तीन बेटियां है जो अनाथ आश्रम में रहती हैं. गुरुवार को जब महिला घर से बाहर नहीं निकली, तो मकान मालिक ने घर का दरवाजा खोला और अंदर देखा तो महिला की लाश कंबल में लिपटी पड़ी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि बुधवार रात में पति ने महिला की हत्या कर लाश को कंबल में लपेट दिया था और सुबह होते ही घर से भाग गया.


पहुंची पुलिस का कहना है की महिला के सर और चेहरे पर चोट के निशान है जिस से महिला की हत्या किये जाने की आशंका है. लाश 24 घंटे से पुरानी है, जिस साफ़ है की महिला की हत्या बुधवार रात में की गई है. फिलहाल मामला दर्ज़ कर फरार पति की तलाश की है जा रही है, जिसके सामने आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा.

जबलपुर। राजीव नगर में रहने वाली 30 साल की महिला की धार- दार हथियार से हत्या कर दी गई. महिला की हत्या के बाद से ही उसका पति फरार है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला के पति ने ही उसकी की हत्या की है.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट


मृतिका और उसका पति दोनों ही मजदूरी करते थे. दोनों की तीन बेटियां है जो अनाथ आश्रम में रहती हैं. गुरुवार को जब महिला घर से बाहर नहीं निकली, तो मकान मालिक ने घर का दरवाजा खोला और अंदर देखा तो महिला की लाश कंबल में लिपटी पड़ी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि बुधवार रात में पति ने महिला की हत्या कर लाश को कंबल में लपेट दिया था और सुबह होते ही घर से भाग गया.


पहुंची पुलिस का कहना है की महिला के सर और चेहरे पर चोट के निशान है जिस से महिला की हत्या किये जाने की आशंका है. लाश 24 घंटे से पुरानी है, जिस साफ़ है की महिला की हत्या बुधवार रात में की गई है. फिलहाल मामला दर्ज़ कर फरार पति की तलाश की है जा रही है, जिसके सामने आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा.

Intro:जबलपुर
जबलपुर के राजीव नगर में रहने वाली 30 साल की महिला की धार धार हथियार से हत्या कर दी गयी... महिला की लाश उसके ही घर में मिली, हत्या के बाद से महिला का पति फरार है...जिससे आशंका जताई जा रही है की उसके पति ने ही महिला की हत्या की है...Body:बताया जा रहा है कि मृतक महिला सुरेखा और उसका पति बबलू मज़दूरी करते थे...मृतक सुरेखा ने 12 साल पहले बबलू गुप्ता के साथ प्रेम विवाह किया था...दोनों की तीन बच्चिया है... जो की अनाथ आश्रम में रहती है...घर में महिला और उसका पति रहते थे...कल सुबह पति घर का दरबाजा बंद कर काम पर जाने की बता कह फरार हो गया...जब शाम तक महिला घर से नहीं निकली...जिसके बाद मकान मालिक ने घर का दरबाजा खोला तो महिला की कम्बल में ढकी हुई लाश मिली...Conclusion:आशंका जताई जा रही है की बुधवार रात में पति ने महिला की हत्या कर लाश को कम्बल में लपेट दिया था और सुबह होते ही घर से भाग गया...महिला के परिजनों का कहना है की 12 साल से महिला बबलू गुप्ता के साथ किराए के मकान में रहे रही थी जिन्हे आज सुबह पुलिस के द्वारा महिला की मौत की सूचना मिली...वही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है की महिला के सर और चेहरे पर चोट के निशान है जिस से महिला की हत्या किये जाने की आशंका है...लाश 24 घंटे से पुरानी है जिस साफ़ है की महिला की हत्या परसो रात में की गई है हत्या के बाद से महिला का पति फरार है...जिस पति पर महिला की हत्या किये जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है फिलहाल मामला दर्ज़ कर फरार पति की तलाश की है जा रही है जिसके सामने आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा।


बाइट :--मनोहर लाल -- मृतिका की पिता

बाइट :-- एस एम तिवारी -- ए एस आई थाना कोतवाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.