जबलपुर। पर्यटन स्थल भेड़ाघाट पिछले कुछ दिनों से सुसाइड प्वाइंट बन गया है. यही वजह है कि पुलिसकर्मी यहां 24 घंटे नजर रखते हैं. बीते दिन दो महिलाएं वहां सुसाइड करने पहुंची थीं, जिन्हें गोताखोरों की मदद से समय रहते बचा लिया गया है. जब व्यू प्वाइंट से एक महिला ने धुंआधार में कूंदने की कोशिश को तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया.
जानकारी के मुताबिक एक महिला मंडला जिले के निवास की है, जबकि दूसरी शहर के लालमट्टी में रहती है. पुलिस पूछताछ में निवास की वाली महिला ने बताया उसके पति के साथ उसका हमेशा विवाद होता है. जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की ठानी और बीते दिन सुबह वह जबलपुर होते हुए वो भेड़ाघाट पहुंची.
वहीं लालमट्टी निवासी महिला नर्मदा नदी में कूद गई थी, जिसे वहां पर तैनात आरक्षक हरिओम ओर गोताखोरों ने नदी में कूद कर बचा लिया. फिलहाल दोनो ही महिला पूरी तरह से ठीक हैं. भेड़ाघाट थाना पुलिस ने दोनो ही महिलाओं के परिजनों को सूचना दे दी है, जिसे लेने के लिए परिजन थाने पहुंच रहे हैं.