इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा एक मामला सामने आया इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र से, जहां कुछ युवकों ने एक दुकान से उधारी में कुछ सामान मांगा, लेकिन दुकानदार ने उधारी में सामान देने से मना कर दिया. यह बात युवकों को इस कदर नागवार गुजरी कि उन्होंने दुकान पर ही हमला कर दिया. वहीं घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक इकट्ठा होकर दुकान पर हमला करने के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं युवकों के हाथों में पत्थर भी मौजूद थे, संभवत युवकों ने पत्थरों से भी हमला दुकान पर किया होगा. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की है.
घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 की बताई जा रही है. जहां मीना देवी अहिरवार की एक कपड़े की दुकान है, जहां पर तीन युवक कपड़े लेने के लिए आए और कपड़े पसंद करने के बाद इसका पैसा बाद में देने की बात कही, इसको लेकर मीना देवी ने कपड़े देने से मना कर दिया जिसके बाद युवक वहां से चले गए, लेकिन शाम होते ही अपने अन्य साथियों के साथ आए और उन्होंने दुकान पर पथराव कर दिया. फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर रही है और उन्हें पकड़ने की बात भी कर रही है.
आठ से दस बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
इस पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं सीसीटीवी में घटना को अंजाम देने बदमाश जाते हुए नजर आ रहे हैं और बदमाशों की संख्या 8 से 10 के आसपास बताई जा रही है. वहीं बदमाशों ने जाते ही दुकान के बाहर से पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान दुकान में मौजूद संचालक और उनकी बहू ने दुकान में ही छिप कर जैसे तैसे बदमाशों से अपनी जान बचाई. वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दी और परिजनों ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिकायत विजय नगर पुलिस को की.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.