इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां वृंदावन रेस्टोरेंट के सामने एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी, तो युवक की तफ्तीश के लिए आसपास के थानों से जानकारी निकाली गई, जिसके बाद पता चला कि मृतक हीरा नगर थाना क्षेत्र के कबीर खेड़ी का रहने वाला है.
पुलिस ने इस पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. हालांकि मरने से पहले युवक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसकी बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है.
बता दें कि घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के वृंदावन रेस्टोरेंट की है, जहां रेस्टोरेंट के सामने एक टीन सेड के अंदर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं युवक के सुसाइड की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को पता चला कि, मृतक अपने घर से गायब हो गया था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया था वायरल
परिजनों का कहना है कि, मृतक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसमें उसने तीन लोगों का जिक्र करते हुए बताया था कि, वह सट्टे की एक लिंक के माध्यम से तकरीबन 10 लाख रुपये जीत गया था, जिसे 3 लोगों से लेना था, लेकिन वह लोग मुझे 10 लाख रुपए नहीं दे रहे हैं. वहीं उनसे पैसे मांगने पर मारपीट मेरे साथ करते हैं. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर संभवत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने उक्त वीडियो को जब्त कर लिया है. वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जायेगी.
ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.