ETV Bharat / state

बीमार महिला हॉस्पिटल जाने से पहले पहुंची डीआईजी ऑफिस, पुलिस पर लगाया ये आरोप - Indore DIG Office News

इंदौर से सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बीमार महिला हॉस्पिटल जाने से पहले अपनी बेटी के साथ अपनी शिकायत लेकर इंदौर डीआईजी के दफ्तर पहुंची.जहां उन्होंने पुलिस स्टेशन में अपनी समस्या की सुनवाई नहीं होने की शिकायत की हैं

Woman reaches DIG office from ambulance
एंबुलेंस से डीआईजी ऑफिस पहुंची महिला
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 12:42 AM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं, इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. जहां पुलिस स्टेशन में महिला की सुनवाई नहीं होने पर वह एक एंबुलेंस के माध्यम से डीआईजी ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है.

अपनी शिकायत हॉस्पिटल जाने से पहले डीआईजी ऑफिस पहुंची महिला
सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसकी बेटी एंबुलेंस में लेकर गुरुवार को सीधे इंदौर के डीआईजी ऑफिस पहुंची. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की इसलिए वह यहां आई है. जैसे ही महिला एंबुलेंस के माध्यम से डीआईजी ऑफिस के अंदर जाने लगी वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और आने का कारण पूछा इस दौरान महिला के साथ आए परिजनों ने बताया कि वह सदर बाजार थाना क्षेत्र के भोई मोहल्ला की रहने वाली हैं. और उनका क्षेत्र में ही रहने वाले आकाश कालू एवं उसकी मां अनीता से मकान को लेकर उनका विवाद चल रहा है. जिसमें फरियादी महिला और उसके परिजनों को परेशान किया जा रहा है.

कई बार सदर बाजार थाने पर भी इसकी शिकायत की गई. लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके बाद महिला हॉस्पिटल न जाते हुए शिकायत लेकर डीआईजी के पास पहुंची है. फिलहाल डीआईजी कार्यालय पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को जैसे ही उमा के परिजनों ने समस्या बताई उन्होंने तत्काल एक व्हीलचेयर तैयार की और उनकी डीआईजी से मुलाकात कराई गई. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में अब किस तरह की कार्रवाई होती है.

इंदौर। इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं, इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. जहां पुलिस स्टेशन में महिला की सुनवाई नहीं होने पर वह एक एंबुलेंस के माध्यम से डीआईजी ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है.

अपनी शिकायत हॉस्पिटल जाने से पहले डीआईजी ऑफिस पहुंची महिला
सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसकी बेटी एंबुलेंस में लेकर गुरुवार को सीधे इंदौर के डीआईजी ऑफिस पहुंची. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की इसलिए वह यहां आई है. जैसे ही महिला एंबुलेंस के माध्यम से डीआईजी ऑफिस के अंदर जाने लगी वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और आने का कारण पूछा इस दौरान महिला के साथ आए परिजनों ने बताया कि वह सदर बाजार थाना क्षेत्र के भोई मोहल्ला की रहने वाली हैं. और उनका क्षेत्र में ही रहने वाले आकाश कालू एवं उसकी मां अनीता से मकान को लेकर उनका विवाद चल रहा है. जिसमें फरियादी महिला और उसके परिजनों को परेशान किया जा रहा है.

कई बार सदर बाजार थाने पर भी इसकी शिकायत की गई. लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके बाद महिला हॉस्पिटल न जाते हुए शिकायत लेकर डीआईजी के पास पहुंची है. फिलहाल डीआईजी कार्यालय पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को जैसे ही उमा के परिजनों ने समस्या बताई उन्होंने तत्काल एक व्हीलचेयर तैयार की और उनकी डीआईजी से मुलाकात कराई गई. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में अब किस तरह की कार्रवाई होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.