ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी पति के खिलाफ पत्नी ने की शिकायत दर्ज, दहेज के लिए करता था मारपीट - इंदौर पुलिस

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला पुलिस ने पुलिस विभाग में पदस्थ आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Wife lodged report against policeman husband
पुलिसकर्मी पति के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 2:10 AM IST

इंदौर। महिला अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता नजर जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की महिला थाने पर एक पीड़िता ने अपनी पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि पति के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है. इसके साथ ही शक के आधार पर उसके साथ मारपीट करता है. खास बात ये है कि पति पुलिस पदस्थ है. शिकायत के आधार पर महिला पुलिस ने पुलिसकर्मी पति के साथ ही सास व ननद के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है.

पुलिसकर्मी पति के खिलाफ थाने पहुंची पत्नी


पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी तकरीबन 1 साल पहले हुई थी. कुछ दिन बाद ही पति और ससुराल वालों के द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. कई बार परिवारवालों ने समझाइश भी दी लेकिन उसके बाद फिर प्रताड़ित और मारपीट करना जारी रहा. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति के द्वारा दहेज में एक गाड़ी व अन्य रुपए की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. इन्हीं सब बातों से दुखी होकर पत्नी ने पति की शिकायत महिला थाने पर की. महिला पुलिस ने पूरे मामले में जांच कर पति व सास के खिलाफ दहेज व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति सत्यम बहल पुलिस विभाग में पदस्थ है. स्पेशल डेक्स में पिछले काफी सालों से इंदौर में ही काम कर रहा है. वहीं पीड़ित ने पुलिसकर्मी पति की शिकायत काफी दिनों से वरिष्ठ अधिकारियों से भी की थी. वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सत्यम को विभिन्न तरह समझाई दी थी, लेकिन सत्यम के द्वारा लगातार पत्नी को परेशान किया जा रहा था.

इंदौर। महिला अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता नजर जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की महिला थाने पर एक पीड़िता ने अपनी पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि पति के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है. इसके साथ ही शक के आधार पर उसके साथ मारपीट करता है. खास बात ये है कि पति पुलिस पदस्थ है. शिकायत के आधार पर महिला पुलिस ने पुलिसकर्मी पति के साथ ही सास व ननद के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है.

पुलिसकर्मी पति के खिलाफ थाने पहुंची पत्नी


पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी तकरीबन 1 साल पहले हुई थी. कुछ दिन बाद ही पति और ससुराल वालों के द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. कई बार परिवारवालों ने समझाइश भी दी लेकिन उसके बाद फिर प्रताड़ित और मारपीट करना जारी रहा. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति के द्वारा दहेज में एक गाड़ी व अन्य रुपए की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. इन्हीं सब बातों से दुखी होकर पत्नी ने पति की शिकायत महिला थाने पर की. महिला पुलिस ने पूरे मामले में जांच कर पति व सास के खिलाफ दहेज व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति सत्यम बहल पुलिस विभाग में पदस्थ है. स्पेशल डेक्स में पिछले काफी सालों से इंदौर में ही काम कर रहा है. वहीं पीड़ित ने पुलिसकर्मी पति की शिकायत काफी दिनों से वरिष्ठ अधिकारियों से भी की थी. वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सत्यम को विभिन्न तरह समझाई दी थी, लेकिन सत्यम के द्वारा लगातार पत्नी को परेशान किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.