इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है, इंदौर के गांधीनगर में रहने वाली एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पालिया काकड़ में रहने वाली 40 वर्षीय महिला माया ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय महिला माया ने अपने पहले पति को छोड़कर दूसरे पति के साथ शादी की थी और जिस दूसरे पति के साथ रह रही थी. उससे आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते थे. घटना वाले दिन भी दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी विवाद के चलते उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल घटना के समय परिवार के सभी सदस्य किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे. जब लौट कर आए तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रही है. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
TI से विवाद के बाद ASI ने की आत्महत्या की कोशिश
- पहले भी सामने आ चुकी है इस तरह की घटना
इंदौर की अलग-अलग जगहों से इस तरह के सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी तरह से महिलाओं ने कई परेशानियों के चलते आत्महत्या की है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर ही जांच शुरू की है. वहीं 40 वर्षीय महिला ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है. लेकिन परिजनों के बयान के आधार पर यह बात जरूर सामने आई है कि महिला के दूसरे पति से संबंध अच्छे नहीं थे. जिसके कारण आए दिन उनके बीच विवाद होते रहते थे. उन्हें विवादों के चलते संभवत महिला ने इस तरह से कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.