इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक मृतिका एक युवक से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी लेकिन युवक ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके चलते युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस मामले में बयान के आधार पर जांच में जुटी गई है. पुलिस को इस मामले में सुसाइड नोट नहीं मिला है.
सौतन से परेशान होकर की सुसाइड
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की दूसरी पत्नी से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं परिजनों का कहना है कि पति पवन कौशल की दूसरी पत्नी को परेशान करती थी. आए दिन दोनों पत्नियों में विवाद होते रहते थे. इन्हीं विवादों को देखते हुए शोभा ने अपने ही घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज करल जांच शुरु कर दी है.
साले की हार्ट अटैक से मौत
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले जीजा और साले में पारिवारिक विवाद हो गया. जिसमें दूसरे पक्ष शिकायत करने की तैयारी कर रहा था तभी दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस ने इस पूरे मामले में संबंधित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज कर लिया. पुलिस के मुताबिक लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले जीजा और साले पारिवारिक विवाद को लेकर थाने पहुंच गए. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में हाथापाई हो गई और उसी बात को लेकर जीजा हरिओम तिवारी ने साले निलेश की शिकायत लसूड़िया थाने पर करने की तैयारी कर ली थी और इस बात की जानकारी जब साले निलेश को लगी तो उसे हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद परिजन उसे नजदीकी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई.
रेलवे ब्रिज के नीचे मिली लाश
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे कपड़ों से लिपटी हुई एक लाश पुलिस को मिली है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने कल बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं लाश की शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों के साथ ही अन्य शहरों के थाना क्षेत्रों से भी संपर्क किया था इस पूरे मामले में पुलिस ने लाश की शिनाख्त करने के साथ ही आरोपियों के करीब भी पहुंच गई है और पूरे ही मामले में पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर देगी.