इंदौर। इंदौर संसदीय सीट पर होने वाले मतदान को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से भी अधिक से अधिक मतदान के लिए कई प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.
19 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन चुनाव तैयारियों में लगा हुआ है. निगमायुक्त ने कहा कि इंदौर सफाई में नंबर बनाने के बाद मतदान में भी नंबर वन बानने की पूरी कोशिश की जा रही है. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम के अधिकारी सौ से अधिक रहवासी संघों के सदस्यों को आमंत्रित करके उन्हें मतदान की शपथ दिलाएंगे.
उन्होंने कहा कि रहवासी संघों से हम अनुरोध करेंगे कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर 19 मई को होने वाले चुनाव में भाग ले और एक बार फिर इंदौर के मतदान में नंबर वन बनाएं.
इंदौर निगम अपने प्रयासों से शहर के अलग-अलग स्थानों पर मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई एनजीओ की मदद ले रहा है. इस दौरान एनजीओ कार्यकर्ताओं रैली, सभा और नुक्कड़ नाटक के माधयम से लोगों को वोटिंग के लिए जागरुक कर रहे हैं.