ETV Bharat / state

इंदौर जिले के नोलाना गांव में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण

इंदौर जिले के कई गांवों में भीषण जल संकट है. नोलाना में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इस गांव पर आज तक प्रशासन या किसी जनप्रतिनिधि ने कोई ध्यान नहीं दिया. ग्रामीण कई बार विधायक, पूर्व विधायक, एसडीएम, जनपद सीईओ सहित सभी अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. (Water crisis in Nolana village Indore district)

Water crisis in Nolana village Indore district
इंदौर जिले के नोलाना में जल संकट
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 4:58 PM IST

इंदौर। जिले के गौतमपुरा समीपस्थ ग्राम नोलाना में भीषण जल संकट है. 2000 लोगों की आबादी वाले इस छोटे से गांव में सरकार की ओर से पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई. ये आलम यहां 12 महीने रहता है. परन्तु गर्मी के दिनों में तो यहाँ पूरा गांव पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करता है. गांव के जितेंद्र शर्मा, गणेश राव ने बताया कि गांव से 150 की मीटर की दूरी पर चंबल नदी गुजरती है, परंतु हमारे गांव में पीने के पानी की व्यवस्था वर्षों से न सरकार ने की, न ही सांसद ने और न ही किसी विधायक ने. हर वर्ष गले की प्यास बुझाने के लिए हमे जद्दोजहद करना पड़ती है.

बोरिंग का पानी पीने लायक नहीं : गांव में आसपास कितने ही बोरिंग करवाए पर सब जगह गंदा और खारा पानी निकलता है, जिसे पीना यानी अपनी जान के साथ खिलवाड़ करना है. ग्राम के राधेश्याम सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. रोजाना ग्रामीणों को या तो 2 से 4 किमी दूर किसी के खेत से पानी के डिब्बे भरकर घर लाना पड़ता है या कई घंटे लंबी कतार में खड़े होने के बाद अपने निजी बोरिंग से ग्रामवासियों को अपनी प्यास बुझाना पड़ती है. गांव के दिलावर सिंह दरबार और उमेसिह का खेत 1 किमी दूर है, जहां उनके बोरिंग में मीठा पानी है. ग्रामीणों की सुविधा के लिए दरबार ने निजी खर्च से अपने खेत से गाँव तक 1 किमी कि पाइप लाइन डाली और मोटर लगवाई है, जिसमें सुबह 7 बजे से वह अपने घर पर गांव वालों को पीने का पानी देते हैं.

डिब्बे लेकर लगती है लंबी कतार: यहां मोटर चालू करते ही गांव के लोग लंबी कतार लगाकर अपने अपने डिब्बे में पीने का पानी भर कर ले जाते हैं. नलकूप में पानी की कमी आने से पानी की स्पीड छोड़ पकड़ भी करती है, जिससे इस दौरान बड़ी संख्या में कतार लग जाती है. बच्चे, महिलाएं सभी धूप में खड़े होकर अपने डिब्बे भराने तक इंतजार करते हैं. जैसे तैसे लोग पीने का पानी भर लेते हैं. हर दिन की यही कहानी है. दिलावर सिंह दरबार ने बताया कि बीते कई वर्षों से वह ग्रामीणों को यह सुविधा दे रहे हैं.

शहडोल जिले के कई गांवों में भीषण जल संकट, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास गुहार लगाने

कोई जनप्रतिनिधि नहीं दे रहा ध्यान : तुलसा बाई व राधेश्याम सनी ने बताया कि सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, एसडीएम, जनपद सीओ को लिखित में कई बार समस्या से अवगत कराया पर सिर्फ आश्वासन मिला और कभी किसी ने हमारे गांव की ओर झांककर तक नहीं देखा. पंचायत के सचिव जितेंद्र चौहान ने भी माना कि गांव में पीने के पानी की किल्लत है. (Water crisis in Nolana village Indore district)

इंदौर। जिले के गौतमपुरा समीपस्थ ग्राम नोलाना में भीषण जल संकट है. 2000 लोगों की आबादी वाले इस छोटे से गांव में सरकार की ओर से पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई. ये आलम यहां 12 महीने रहता है. परन्तु गर्मी के दिनों में तो यहाँ पूरा गांव पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करता है. गांव के जितेंद्र शर्मा, गणेश राव ने बताया कि गांव से 150 की मीटर की दूरी पर चंबल नदी गुजरती है, परंतु हमारे गांव में पीने के पानी की व्यवस्था वर्षों से न सरकार ने की, न ही सांसद ने और न ही किसी विधायक ने. हर वर्ष गले की प्यास बुझाने के लिए हमे जद्दोजहद करना पड़ती है.

बोरिंग का पानी पीने लायक नहीं : गांव में आसपास कितने ही बोरिंग करवाए पर सब जगह गंदा और खारा पानी निकलता है, जिसे पीना यानी अपनी जान के साथ खिलवाड़ करना है. ग्राम के राधेश्याम सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. रोजाना ग्रामीणों को या तो 2 से 4 किमी दूर किसी के खेत से पानी के डिब्बे भरकर घर लाना पड़ता है या कई घंटे लंबी कतार में खड़े होने के बाद अपने निजी बोरिंग से ग्रामवासियों को अपनी प्यास बुझाना पड़ती है. गांव के दिलावर सिंह दरबार और उमेसिह का खेत 1 किमी दूर है, जहां उनके बोरिंग में मीठा पानी है. ग्रामीणों की सुविधा के लिए दरबार ने निजी खर्च से अपने खेत से गाँव तक 1 किमी कि पाइप लाइन डाली और मोटर लगवाई है, जिसमें सुबह 7 बजे से वह अपने घर पर गांव वालों को पीने का पानी देते हैं.

डिब्बे लेकर लगती है लंबी कतार: यहां मोटर चालू करते ही गांव के लोग लंबी कतार लगाकर अपने अपने डिब्बे में पीने का पानी भर कर ले जाते हैं. नलकूप में पानी की कमी आने से पानी की स्पीड छोड़ पकड़ भी करती है, जिससे इस दौरान बड़ी संख्या में कतार लग जाती है. बच्चे, महिलाएं सभी धूप में खड़े होकर अपने डिब्बे भराने तक इंतजार करते हैं. जैसे तैसे लोग पीने का पानी भर लेते हैं. हर दिन की यही कहानी है. दिलावर सिंह दरबार ने बताया कि बीते कई वर्षों से वह ग्रामीणों को यह सुविधा दे रहे हैं.

शहडोल जिले के कई गांवों में भीषण जल संकट, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास गुहार लगाने

कोई जनप्रतिनिधि नहीं दे रहा ध्यान : तुलसा बाई व राधेश्याम सनी ने बताया कि सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, एसडीएम, जनपद सीओ को लिखित में कई बार समस्या से अवगत कराया पर सिर्फ आश्वासन मिला और कभी किसी ने हमारे गांव की ओर झांककर तक नहीं देखा. पंचायत के सचिव जितेंद्र चौहान ने भी माना कि गांव में पीने के पानी की किल्लत है. (Water crisis in Nolana village Indore district)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.