इंदौर। पुलिस जनसुनवाई में एक परिवार द्वारा आत्मदाह करने का मामला सामने आया है. हर मंगलवार को होने वाली पुलिस जनसुनवाई में भू-माफिया की शिकायत लेकर एक परिवार पहुंचा और खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल उनसे केरोसिन की बोतल और चूहे मारने की दवाई जब्त की और पीड़ित परिवार की एसपी से मुलाकात कराई.
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा वो पिछले चार महीने से भू-माफिया की शिकायत लेकर थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिससे परेशान होकर उन्होंने ये कदम उठाया है . वहीं घटना के बाद एसएसपी रूचि वर्धन सिंह ने पीड़ित दंपत्ति को जल्द ही भू-माफिया से उनके मकान पर कब्जा हटवाने का आश्वासन दिया है.