ETV Bharat / state

एक्शन में इंदौर आईजी, औचक निरीक्षण के दौरान दो थाना प्रभारियों को किया लाइन अटैच - Kanadia Police Station Incharge

इंदौर आईजी योगेश देशमुख शहर में पुलिस स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया. जहां अनियमिताएं पाए जाने पर दो थाना प्रभारियों को फटकार लगाई और लाइन अटैच कर दिया.

Surprise inspection of IG
आईजी का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 1:28 AM IST

इंदौर। आईजी योगेश देशमुख एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने बुधवार को शहर के पुलिस स्टेशनों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कनाड़िया और भंवरकुआं थाने में अनियमिताएं पाए जाने पर आईजी ने दोनों थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया.

आईजी का औचक निरीक्षण

आईजी योगेश देशमुख बुधवार सुबह सबसे पहले कनाड़िया थाना पहुंचे. यहां पर व्यवस्थाएं ऐसी थी कि थाने के बाहर चूने की लाइन तक नहीं डली थी. इसके अलावा थाने के भीतरी हिस्सों में भी अनियमितताएं पाई गईं. इस पर आईजी ने कनाडिया थाना प्रभारी आरडी कनवा को लाइन अटैच कर दिया. इसके बाद वे थाना भंवरकुआ थाना पहुंचे. यहां की व्यवस्थाओं से भी आईजी नाखुश नजर आए. जिस पर उन्होंने टीआई इंद्रेश त्रिपाठी को भी लाइन अटैच कर दिया.

आईजी ने निरीक्षण के दौरान थाने की व्यवस्थाओं, मालखाना सहित वैपन रूम और रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया. इसके पहले मंगलवार को आईजी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान भी पुलिस वाहन की कंडीशन को देखा था. निरीक्षण के दौरान ही MTO (मोटर ट्रांसपोटर्स ऑफिसर) को जमकर फटकार भी लगाई थी.

आईजी योगेश देशमुख ने कहा कि यह पुलिस की एक सुधारात्मक कार्रवाई है. निरीक्षण के जरिए रिकार्ड चेक होता है.सिस्टम के तहत जानकारी ली जाती है.इसी जानकारी को लेने के लिए थानों का दौरा किया गया है. भंवरकुआ और कनाडिया थाने के टीआई को लाइन अटैच करने को लेकर कहा कि अनियमितताएं तो रहती हैं, लेकिन कुछ गंभीर अनियमितताएं मिलने पर हम कार्रवाई करते हैं. पुलिस में जितने भी प्रकार के रिकॉर्ड होते हैं, उन सभी को मैंने चेक किया है. यहां बहुत सी कमियां मिलीं हैं. उसकी जांच करवा रहे हैं. औचक निरीक्षण कोई भी अधिकारी कभी भी कर सकता है.

इंदौर। आईजी योगेश देशमुख एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने बुधवार को शहर के पुलिस स्टेशनों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कनाड़िया और भंवरकुआं थाने में अनियमिताएं पाए जाने पर आईजी ने दोनों थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया.

आईजी का औचक निरीक्षण

आईजी योगेश देशमुख बुधवार सुबह सबसे पहले कनाड़िया थाना पहुंचे. यहां पर व्यवस्थाएं ऐसी थी कि थाने के बाहर चूने की लाइन तक नहीं डली थी. इसके अलावा थाने के भीतरी हिस्सों में भी अनियमितताएं पाई गईं. इस पर आईजी ने कनाडिया थाना प्रभारी आरडी कनवा को लाइन अटैच कर दिया. इसके बाद वे थाना भंवरकुआ थाना पहुंचे. यहां की व्यवस्थाओं से भी आईजी नाखुश नजर आए. जिस पर उन्होंने टीआई इंद्रेश त्रिपाठी को भी लाइन अटैच कर दिया.

आईजी ने निरीक्षण के दौरान थाने की व्यवस्थाओं, मालखाना सहित वैपन रूम और रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया. इसके पहले मंगलवार को आईजी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान भी पुलिस वाहन की कंडीशन को देखा था. निरीक्षण के दौरान ही MTO (मोटर ट्रांसपोटर्स ऑफिसर) को जमकर फटकार भी लगाई थी.

आईजी योगेश देशमुख ने कहा कि यह पुलिस की एक सुधारात्मक कार्रवाई है. निरीक्षण के जरिए रिकार्ड चेक होता है.सिस्टम के तहत जानकारी ली जाती है.इसी जानकारी को लेने के लिए थानों का दौरा किया गया है. भंवरकुआ और कनाडिया थाने के टीआई को लाइन अटैच करने को लेकर कहा कि अनियमितताएं तो रहती हैं, लेकिन कुछ गंभीर अनियमितताएं मिलने पर हम कार्रवाई करते हैं. पुलिस में जितने भी प्रकार के रिकॉर्ड होते हैं, उन सभी को मैंने चेक किया है. यहां बहुत सी कमियां मिलीं हैं. उसकी जांच करवा रहे हैं. औचक निरीक्षण कोई भी अधिकारी कभी भी कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.