इंदौर। 48 घंटे के दरमियान दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक ही कंपनी के एटीएम में तोड़फोड़ व एटीएम लूटने की कोशिश के मामले सामने आए हैं. सदर बाजार थाने में एसबीआई के एटीएम को तोड़ने के बाद महज एक दिन बाद राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने एटीएम में तोड़-फोड़ कर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन पास में मौजूद दुकानदार की सूझबूझ के कारण पुलिस ने मात्र आधे घंटे में ही तोड़फोड़ व लूट की कोशिश को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के केसरबाग रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया, लेकिन गनीमत रही कि पास में ही इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक का घर एसबीआई बैंक के एटीएम के सामने ही था.
तकरीबन एक बजे के आसपास इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक अपने घर के बाहर अपनी पत्नी के साथ खड़े हुए थे, तो उन्होंने देखा कि एटीएम में कुछ हलचल हो रही है. जिसके बाद उन्होंने वहां पर आसपास के लोगों को आवाज लगाई. आवाज सुनकर बदमाश वहां से भागने लगे. जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना डायल हंड्रेड को दी. मात्र कुछ ही मिनटों में डायल हंड्रेड मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक संचालक ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाए और पुलिस ने मात्र आधे घंटे की मशक्कत में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इसमें कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से एटीएम में तोड़फोड़ की घटना सामने आ रही है, तो एटीएम से संबंधित जो बैंकों से संपर्क किया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही जाएगी.