इंदौर। इंदौर पुलिस लगातार ड्रग्स कारोबारियों और ड्रग्स तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इस बार रावजी बाजार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ब्राउन शुगर भी जब्त की है. वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ब्राउन शुगर की तस्करी करते पकड़ाया आरोपी, 25 हजार रुपए की ब्राउन शुगर बरामद
साथ ही 54.6 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है
रावजी बाजार पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति नरसिंह मंदिर के पीछे नाले के किनारे के अवैध नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए खडे़ हैं. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से दो संदिग्ध सचिन उर्फ बजरंगा मीणा और सोनू उर्फ जला बोराड़े को घेराबंदी कर पकड़ा. इनके पास से पुलिस ने कुल 54.6 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 5 लाख रूपए है.पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है ताकि ब्राउन शुगर के व्यापार से जुड़े दूसरे लोगों की जानकारी मिल सके.
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
रावजी बाजार थाना प्रभारी सविता चौधरी का भी कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है तो वहीं उनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को भी पकड़ा जा सकता है. इसी के साथ यह भी पूछताछ की जा रही है कि यह इतनी बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर कहां से लेकर आए थे और किन लोगों को सप्लाई करने वाले थे.