ETV Bharat / state

इंदौर: 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज इंदौर

इंदौर में क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्होंने क्रेडिट कार्ड के आधार पर बैंक के साथ 9 लाख रूपए की धोखाधड़ी की है, फिलहाल पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.

Two accused arrested
दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:13 PM IST

इंदौर। एक तरफ जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर आम लोगों की मदद के लिए कई तरह के लोन का एलान कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी मदद का गलत इस्तेमाल करके लोग बैंक के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देखने को मिला है. जहां क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्होंने क्रेडिट कार्ड के आधार पर बैंक के साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी की है, जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि ये दोनों पकड़े गए आरोपी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर हैं, और उसी का फायदा उठाकर आरोपी ने बैंक के साथ 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की. दरअसल आईडीबीआई बैंक के मैनेजर ने एमजी रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बैंक के साथ सागर पाटीदार नामक युवक ने धोखाधड़ी की है जब इस धोखाधड़ी की जांच क्राइम ब्रांच ने की तो कहानी कुछ और ही निकल कर सामने आई.

आरोपी सागर पाटीदार ने फर्जी तरीके से इलेक्ट्रॉनिक शॉप चालू करने को लेकर दस्तावेज बनवाया, उसके बाद तीन आरोपियों ने नंदलालपुरा स्थित IDBI बैंक में अपना खाता खोला, और बैंक की पीओएस कार्ड मशीन बैंक से ली. और तब बैंक द्वारा छानबीन करने पर धोखाधड़ी का मामले सामने आया. लिहाजा पूरे मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पकड़े आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

इंदौर। एक तरफ जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर आम लोगों की मदद के लिए कई तरह के लोन का एलान कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी मदद का गलत इस्तेमाल करके लोग बैंक के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देखने को मिला है. जहां क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्होंने क्रेडिट कार्ड के आधार पर बैंक के साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी की है, जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि ये दोनों पकड़े गए आरोपी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर हैं, और उसी का फायदा उठाकर आरोपी ने बैंक के साथ 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की. दरअसल आईडीबीआई बैंक के मैनेजर ने एमजी रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बैंक के साथ सागर पाटीदार नामक युवक ने धोखाधड़ी की है जब इस धोखाधड़ी की जांच क्राइम ब्रांच ने की तो कहानी कुछ और ही निकल कर सामने आई.

आरोपी सागर पाटीदार ने फर्जी तरीके से इलेक्ट्रॉनिक शॉप चालू करने को लेकर दस्तावेज बनवाया, उसके बाद तीन आरोपियों ने नंदलालपुरा स्थित IDBI बैंक में अपना खाता खोला, और बैंक की पीओएस कार्ड मशीन बैंक से ली. और तब बैंक द्वारा छानबीन करने पर धोखाधड़ी का मामले सामने आया. लिहाजा पूरे मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पकड़े आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.