इंदौर। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बुधवार को इंदौर की 15वीं बटालियन ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में इंदौर IG और इंदौर शहर के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की और शहीदों पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान परेड का आयोजन भी हुआ.
ये भी पढ़ें- जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने पद से दिया इस्तीफा
इंदौर में भी इस अवसर पर 15वीं बटालियन में विशेष सशस्त्र बल महेश गार्ड लाइन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन किया गया. सभी पुलिस इकाई शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया. इस अवसर पर इंदौर पुलिस IG योगेश देशमुख ने कहा कि हम आज के दिन उन सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को नमन करते हैं जिन्होंने देश की आंतरिक रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. वहीं इस कार्यक्रम में उन शहीदों के फोटो भी लगाए गए जिन्होंने आंतरिक सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.
इस कार्यक्रम में करीब 200 से ज्यादा शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गईं.