इंदौर। 14 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है. ईटीवी संवाददाता से खास बातचीत में ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल एसपी महेंद्र जैन ने बताया कि दर्शकों को मैच देखने के समय किसी तरह की कोई समस्या नहीं आए, उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
जैन ने बताया कि 5 दिनों के टेस्ट मैच के लिए शहर के ट्रैफिक व्यवस्था किस तरह से रहेगी, इसको लेकर इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने एक रूट मैप तैयार किया है.
जिसके तहत सुबह 9:00 बजे दोनों टीमें इंदौर के होलकर स्टेडियम पहुंचेगी और 9:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा. वहीं दर्शकों को सुबह 8:00 बजे से ही स्टेडियम में पहुंचना पड़ेगा. जो भी दर्शक मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे उनके लिए स्टेडियम के आसपास 4 से अधिक पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.
स्टेडियम के अंदर जाने के लिए भी चार अलग-अलग तरह के पास जारी किए गए हैं. वहीं सुरक्षा के लिए 15 सौ से अधिक जवान स्टेडियम के आसपास तैनात रहेंगे.