ETV Bharat / state

तिब्बत रिफ्यूजी विंटर मार्केट एसोसिएशन ने बढ़ाया मदद का हाथ, इंदौर कलेक्टर को सौंपा चेक - इंदौर न्यूज

इंदौर में कोरोना वायरस के कारण अत्यधिक नुकसान हो रहा है, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के कारण पूरे देश की निगाहें अब इंदौर शहर पर आकर टिक गई हैं. ऐसे में पूरे देश से तमाम लोग भी मदद करने के लिए ,आगे आ रहे हैं. लहासा तिब्बत रिफ्यूजी विंटर मार्केट एसोसिएशन ने भी अपनी मदद इंदौर को भेजी है.

Tibetan market traders sent help from far off states to Indore
तिब्बती मार्केट के व्यापारियों ने इंदौर के लिए भेजी मदद
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 5:25 PM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण के कारण लगातार इंदौर में बढ़ रही मरीजों की संख्या के बीच लहासा तिब्बत रिफ्यूजी विंटर मार्केट एसोसिएशन ने भी अपनी मदद इंदौर को भेजी है. इस मार्केट के व्यापारी हर साल ठंड से पहले इंदौर में गर्म कपड़ों का बाजार लगाते थे, जैसे ही उन्हें इंदौर के बारे में सूचनाएं मिलना शुरू हुईं, तो उनकी एसोसिएशन में मौजूद सभी सदस्यों ने सहायता राशि एकत्रित कर इंदौर पहुंचाई. जो कि जिला प्रशासन को चेक के रूप में दी गई.

Tibetan market traders sent help from far off states to Indore
तिब्बती मार्केट के व्यापारियों ने इंदौर के लिए भेजी मदद

इंदौर का तिब्बती मार्केट गर्म कपड़ों के लिए पहचाना जाता है. हर साल तिब्बती लोग गर्म कपड़े बेचने के लिए इंदौर पहुंचते हैं. व्यापारियों का एक एसोसिएशन भी बना हुआ है, जोकि हर साल एक साथ व्यापारियों को यहां लेकर पहुंचता है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजिन संगपु के मुताबिक इंदौर के कारण ही उनकी रोजी रोटी चलती है. उन्हें जैसे ही यह पता चला कि, इंदौर में इस वायरस के कारण अत्यधिक नुकसान हुआ है, तो उनके द्वारा भी इस शहर की मदद करने के बारे में सोचा गया.

तेजीन संगपु के द्वारा इंदौर में रहने वाले अपने परिचित हरदीप सिंह मेक को फोन लगाया गया और शहर के हाल पूछे. साथ ही उन्होंने कोरोना से जंग लड़ने में अपने संगठन के द्वारा मदद करने की पेशकश भी की, एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने मिलकर जो धनराशि एकत्रित की उसे हरदीप सिंह के द्वारा इंदौर के एडीएम तक पहुंचाया गया.

हर साल 4 महीने गर्म कपड़ों का लगता है बाजार

रिफ्यूजी विंटर मार्केट के द्वारा हर साल 4 महीने इंदौर में गर्म कपड़ों का बाजार लगाया जाता है. इस एसोसिएशन के सदस्य सरकार द्वारा चलाए गए रिफ्यूजी कैंप में रहते हैं और हर साल प्रशासन द्वारा दी गई जगह पर अपना बाजार लगाते हैं.

कारोबार के दौरान ही कई बार इस एसोसिएशन के द्वारा इंदौर में रहने वाले खानाबदोश लोगों को गर्म कपड़े भी बांटे गए हैं , अब इस एसोसिएशन ने देश के दूसरे कोने से शहर के लिए मदद भेजी है.

तिब्बत रिफ्यूजी विंटर मार्केट एसोसिएशन ने बढ़ाया मदद का हाथ, इंदौर कलेक्टर को सौंपा चेक

इंदौर। कोरोना संक्रमण के कारण लगातार इंदौर में बढ़ रही मरीजों की संख्या के बीच लहासा तिब्बत रिफ्यूजी विंटर मार्केट एसोसिएशन ने भी अपनी मदद इंदौर को भेजी है. इस मार्केट के व्यापारी हर साल ठंड से पहले इंदौर में गर्म कपड़ों का बाजार लगाते थे, जैसे ही उन्हें इंदौर के बारे में सूचनाएं मिलना शुरू हुईं, तो उनकी एसोसिएशन में मौजूद सभी सदस्यों ने सहायता राशि एकत्रित कर इंदौर पहुंचाई. जो कि जिला प्रशासन को चेक के रूप में दी गई.

Tibetan market traders sent help from far off states to Indore
तिब्बती मार्केट के व्यापारियों ने इंदौर के लिए भेजी मदद

इंदौर का तिब्बती मार्केट गर्म कपड़ों के लिए पहचाना जाता है. हर साल तिब्बती लोग गर्म कपड़े बेचने के लिए इंदौर पहुंचते हैं. व्यापारियों का एक एसोसिएशन भी बना हुआ है, जोकि हर साल एक साथ व्यापारियों को यहां लेकर पहुंचता है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजिन संगपु के मुताबिक इंदौर के कारण ही उनकी रोजी रोटी चलती है. उन्हें जैसे ही यह पता चला कि, इंदौर में इस वायरस के कारण अत्यधिक नुकसान हुआ है, तो उनके द्वारा भी इस शहर की मदद करने के बारे में सोचा गया.

तेजीन संगपु के द्वारा इंदौर में रहने वाले अपने परिचित हरदीप सिंह मेक को फोन लगाया गया और शहर के हाल पूछे. साथ ही उन्होंने कोरोना से जंग लड़ने में अपने संगठन के द्वारा मदद करने की पेशकश भी की, एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने मिलकर जो धनराशि एकत्रित की उसे हरदीप सिंह के द्वारा इंदौर के एडीएम तक पहुंचाया गया.

हर साल 4 महीने गर्म कपड़ों का लगता है बाजार

रिफ्यूजी विंटर मार्केट के द्वारा हर साल 4 महीने इंदौर में गर्म कपड़ों का बाजार लगाया जाता है. इस एसोसिएशन के सदस्य सरकार द्वारा चलाए गए रिफ्यूजी कैंप में रहते हैं और हर साल प्रशासन द्वारा दी गई जगह पर अपना बाजार लगाते हैं.

कारोबार के दौरान ही कई बार इस एसोसिएशन के द्वारा इंदौर में रहने वाले खानाबदोश लोगों को गर्म कपड़े भी बांटे गए हैं , अब इस एसोसिएशन ने देश के दूसरे कोने से शहर के लिए मदद भेजी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.