इंदौर। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है. अभी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. पुलिस ने एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही, तो वहीं दूसरी चोरी की घटना में आरोपियों की तलाश की जा रही है. CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
- चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए
जानकारी के मुताबिक पहली घटना मल्हारगढ़ और दूसरी तुकोगंज की है. चोरों ने इन दोनों घरों से नगद, सोने चांदी के जेवरात सहित कई सामान लेकर फरार हो गए. दूसरी घटना में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह काफी सालों से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
बैंक से 50 लाख रुपए की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल दोनों ही वारदातों में लाखों रुपए का सामान चोरी हुआ है. तुकोगंज में आरोपियों ने लाखों रुपए की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया, वहीं, मल्हारगंज थाना क्षेत्रों में भी लाखों रुपए की चोरी हो गई. फिलहाल दोनों ही वारदातों में पुलिस जांच कर रही है.