इंदौर। शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. हाल ही में एरोड्रम थाना क्षेत्र में चोरों ने मंदिर सहित चार घरों को अपना निशाना बनाया. घरों और मंदिर के ताले तोड़कर चोर हजारों रुपए नकद और लाखों रुपए का सामान चुराकर फरार हो गए हैं. इस घटना की जानकारी रहवासियों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है.
मामाल एरोड्रम थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर का है. शनिवार देर रात चोरों ने एक मंदिर सहित चार घरों को निशाना बनाया और उनके ताले तोड़ते हुए घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपए नकद चुरा लिए. रहवासियों का कहना है कि चोरों ने शनिवार देर रात श्रीरामनगर स्थित राम देवराज मंदिर को पहले निशाना बनाया और मंदिर के मुख्य गेटों पर लगे तालों को तोड़ते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश किया. मंदिर में रखी दानपेटी को चोर चुरा ले गए हैं.
ये भी पढ़ें- बेटे ने मां के साथ अवैध संबंध रखने वाले बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक दानपेटी में करीब 30 से 40 हजार रुपए थे. मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने कॉलोनी के उन घरों निशाना बनाया जिन पर ताला लगा था. चोरों ने एक के बाद एक चार घरों के ताले तोड़ दिए और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपए नकद लेकर फरार हो गए.
कॉलोनी में गुंडे और बदमाशों का है आतंक
जिस कॉलोनी में चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं, वहां के रहवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार एरोड्रम पुलिस को कॉलोनी में उत्पात मचाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ शिकायत की है. आए दिन यहां पर बदमाश अलग-अलग तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. जिस जगह पर मकान भी नहीं बने हैं वहां पर बदमाशों ने जबरन कब्जा भी कर लिया है और वहां पर नशा कर रहवासियों को डराते-धमकाते हैं.
ये भी पढ़ें- युवती को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फोटो कर रहा था वायरल
नहीं की जाती कोई गश्त
रहवासियों का यह भी कहना है कि पहले भी क्षेत्र में इसी तरह की चोरी की वारदात हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस कॉलोनी में किसी तरह की कोई गश्त नहीं करती है. शिकायत करने थाना जाओ तो सिर्फ आवेदन लेकर मामला खत्म कर दिया जाता है.