ETV Bharat / state

क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद, युवक को उतारा मौत के घाट

इंदौर के मल्हारगंज में क्रिकेट खेलने के दौरान दो युवकों में विवाद हो गया था और विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर बल्ले से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Controversy in cricket
क्रिकेट के खेल में विवाद
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 12:24 PM IST

इंदौर। जनता कॉलोनी में क्रिकेट खेलने को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर बल्ले से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी करण शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक यश लगातार उस पर कमेंट कर रहा था. कई बार उसे समझाइश भी दी, लेकिन उसके बाद वह लगातार कमेंट कर रहा था.

उसी से परेशान होकर विवाद हो गया और विवाद में उसका बल्ला छीन कर उसी को मार दिया, लेकिन आशंका नहीं थी कि उसकी मौत हो जाएगी. फिलहाल आरोपी ने घटना को लेकर पछतावा भी व्यक्त किया है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

धारदार हथियार से अधेड़ को उतारा मौत के घाट

एक ओवर में गेंद फेंकने को लेकर हुआ था विवाद

आरोपी ने बताया कि एक ओवर ने उसकी गेंद पर यश ने 1 छक्का मार दिया था. जिसके बाद 1 ओवर में उसकी आखिरी गेंद बाकी थी. लेकिन दूसरे का कहना था कि 2 गेंद बाकी है और इसी बात को लेकर उसने कमेंट करना शुरू कर दिए और फिर विवाद हो गया. विवाद के बाद उससे बल्ला छीन कर उसके सिर पर मार दिया और फरार हो गया. फिलहाल उसे भी अंदाजा नहीं था कि यश की मौत हो जाएगी.

उसको फिर थोड़ी देर बाद जानकारी लगी की यश की मौत हो गई है. तो वह काफी घबरा गया और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. इसी दौरान पुलिस भी आरोपी के घर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई.

इंदौर। जनता कॉलोनी में क्रिकेट खेलने को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर बल्ले से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी करण शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक यश लगातार उस पर कमेंट कर रहा था. कई बार उसे समझाइश भी दी, लेकिन उसके बाद वह लगातार कमेंट कर रहा था.

उसी से परेशान होकर विवाद हो गया और विवाद में उसका बल्ला छीन कर उसी को मार दिया, लेकिन आशंका नहीं थी कि उसकी मौत हो जाएगी. फिलहाल आरोपी ने घटना को लेकर पछतावा भी व्यक्त किया है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

धारदार हथियार से अधेड़ को उतारा मौत के घाट

एक ओवर में गेंद फेंकने को लेकर हुआ था विवाद

आरोपी ने बताया कि एक ओवर ने उसकी गेंद पर यश ने 1 छक्का मार दिया था. जिसके बाद 1 ओवर में उसकी आखिरी गेंद बाकी थी. लेकिन दूसरे का कहना था कि 2 गेंद बाकी है और इसी बात को लेकर उसने कमेंट करना शुरू कर दिए और फिर विवाद हो गया. विवाद के बाद उससे बल्ला छीन कर उसके सिर पर मार दिया और फरार हो गया. फिलहाल उसे भी अंदाजा नहीं था कि यश की मौत हो जाएगी.

उसको फिर थोड़ी देर बाद जानकारी लगी की यश की मौत हो गई है. तो वह काफी घबरा गया और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. इसी दौरान पुलिस भी आरोपी के घर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.