इंदौर। जिले के सेंट्रल जेल में 302 के एक मामले में आरोपी को मानसिक परेशानियों के होने के चलते उसे सेंट्रल जेल प्रबंधक ने इलाज के लिए बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौजूद मनो चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया था, लेकिन इसी दौरान कैदी मौका पाकर अस्पताल से भाग गया. जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक ने संबंधित थाने को दी और संबंधित थाने में उसे गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की सूचना सेंट्रल जेल को दे दी है.
बता दें कि सेंट्रल जेल में बंद 302 के आरोपी को मानसिक परेशानियों के चलते इंदौर सेंट्रल जेल प्रबंधक ने इलाज के लिए बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौजूद मनो चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया था. इसी दौरान कैदी वहां से भागने में सफल हो गया. जब हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर कैदी का इलाज करने आए तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी लगी, जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी. जैसे ही कैदी के फरार होने की सूचना पुलिस को लगी पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही उसके भागने की लोकेशन को ट्रेस किया और कुछ ही देर में उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस ने सेंट्रल जेल प्रबंधक को दी है.
बता दें इंदौर में कैदी भागने की घटनाएं इसके पहले भी हो चुकी हैं वहीं एक बार फिर कैदी भागने का सनसनीखेज मामले सामने आया है तो जेल प्रबंधक के साथ ही पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है यह देखने लायक रहेगा.