इंदौर। भू माफियों के खिलाफ कमलनाथ सरकार लगातार कर्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री के यहां निगम और पुलिस की टीम कार्रवाई करने पहुंची. हालांकि कोर्ट से स्टे ऑर्डर के चलते उलटे पैर वापस लौटना पड़ा, वहीं मीडिया ने अधिकारियों से बात करनी चाही तो किसी ने भी उचित कारण नहीं दिया.
इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सरवटे बस स्टैंड पर मां शारदा ट्रेवल्स पर इंदौर नगर निगम आईटीओ और इंदौर जिला प्रशासन कार्रवाई करने पहुंची. बड़ी संख्या में तीनों विभाग का अमला कार्रवाई करने पहुंचा था, लेकिन मां शारदा ट्रेवल्स और बीजेपी के पूर्व नेता के परिजनों ने कोर्ट का स्टे बता दिया. वहीं काफी देर तक दस्तावेजों की चेकिंग होती रही लेकिन जब तीनों विभागों के पास किसी तरह का कोई जवाब नजर नहीं आया तो उन्हें बिना कार्रवाई किए ही लौटना पड़ा.
वगीं जब बीजेपी नेता से बात की गई तो बीजेपी नेता ने कमलनाथ सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार बीजेपी नेताओं को चिन्हित कर रही है और उन पर कार्रवाई कर रही है.