इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आगामी शुक्रवार को नगर निगम के सफाईकर्मियों के अवकाश के रहने के चलते शहर के नागरिकों और सामाजिक संगठन के साथ अधिकारी-कर्मचारियों ने साफ-सफाई का बीड़ा उठाया है. नगर निगम मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक हर साल की तरह गोगा नवमीं के अगले दिन सफाईकर्मियों के अवकाश पर रहते हैं, लिहाजा कल शुक्रवार को निगम के सफाईकर्मी छुट्टी पर रहेंगे और जन सहयोग से कल शहर की साफ़-सफाई की जाएगी.
दरअसल, आज गुरूवार को गोगानवमीं का त्योहार मनाया जा रहा है. परंपरा अनुसार हर साल इस अवसर पर रात को निकलने वाले जुलूस के कारण निगम के सफाईकर्मी अगले दिन अवकाश मनाते हैं. इस बार कोरोना के कारण जुलूस की अनुमति तो नहीं मिली है, लेकिन सफाईकर्मी अगले दिन यानी शुक्रवार को छुट्टी पर रहेंगे. इसके चलते शुक्रवार की सफाई व्यवस्था शहर के नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों के जिम्मे होगी.
शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शहर के प्रमुख बाजारों और क्षेत्रों में सफाई करने के लिए बैंक कर्मचारी, डॉक्टर्स, व्यापारी और एनजीओ के कार्यकर्ता उतरेंगे. एमआर-10 तक सफाई के लिए एचडीएफसी बैंक के 7 कर्मचारी, ऑनडोर के 10 लोग, श्याम शक्ति वेलफेयर सोसायटी के 25 लोग, ब्रज विहार के 5 लोग, नाहर हॉस्पिटल के दो डॉक्टर, मुरलीवाला के 3 लोग, श्री स्वीट्स के 3 लोग और सोनू फ्रूट्स के 3 लोग मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जो दुकान-प्रतिष्ठान जहां स्थित हैं, उनके कर्मचारी और मालिक उसी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था संभालेंगे.