इंदौर। वाटर प्लस और ओडीएफ प्लस के सर्वे के लिए दिल्ली से 4 सदस्यीय टीम इंदौर पहुंच चुकी है. टीम के सदस्यों ने सबसे पहले नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी दफ्तर पहुंचकर इंदौर में हुए कार्यों के दस्तावेज देखे. इसके बाद अफसरों को बिना बताए टीम इंदौर शहर के अलग-अलग स्थानों का दौरा करने के लिए निकल पड़ी. नगर निगम को फिर से चौथी बार नंबर वन बनाने के लिए ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा प्राप्त करना है. टीम के दौरे को देखते हुए निगम अधिकारियों को भी पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है.
पिछले कई दिनों से स्वच्छता सर्वेक्षण टीमों को लेकर निगम का अमला काम कर रहा था और तमाम तैयारियां चल रही थीं. इंदौर शहर में मौजूद सार्वजनिक शौचालय से लेकर सुविधा घरों को साफ रखा जा रहा था, क्योंकि टीम कभी भी इंदौर पहुंच सकती थी. अब दिल्ली से सर्वे के लिए टीम के सदस्य इंदौर पहुंच चुके हैं और उन्होंने अपना काम भी शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि टीम को दिल्ली से ही लोकेशन दी जा रही है और उसके बाद टीम उस स्थान पर जाकर वाटर प्लस और ओडीएफ प्लस को लेकर सर्वे कर रही है. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर ही नगर निगम ने अपने एनजीओ और अधिकारियों को भी फील्ड पर ही रखा है. निगम के एनजीओ जहां कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं तो वहीं अफसरों के द्वारा भी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जा रही है.
स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले चरण में ओडीएफ प्लस और वाटर प्लस का सर्वे शुरू हुआ है जो कि 3 से 4 दिनों तक चलेगा. इसके बाद स्वच्छता सर्वेक्षण में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के लिए टीम इंदौर पहुंचेगी.