इंदौर। इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम को तंबाकू फ्री जोन की श्रेणी में लाने के लिए SP सूरज वर्मा ने एक गाइडलाइन जारी की है, जिसमें बताया गया है कि जिस तरह तंबाकू से होने वाली बीमारी सामने आ रही है, उसको देखते हुए इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम को तंबाकू फ्री जोन बनाया जाएगा. इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम पहले से ही नो स्मोकिंग जोन है, SP अब पुलिस कंट्रोल रूम को तंबाकू फ्री करने वाले हैं.
इस पहल के बाद अब जो भी व्यक्ति पुलिस कंट्रोल रूम के अंदर तंबाकू का उपयोग करेगा, उसको पहले समझाइश दी जाएगी और समझाइश के बाद उसको तंबाकू से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया जाएगा. पुलिस कंट्रोल रूम में तंबाकू फ्री को पॉजिटिव रूप में लागू किया जा रहा है, यानी जो भी व्यक्ति पुलिस कंट्रोल रूम में तंबाकू का सेवन करते हुए पाया जाएगा, पहले उसकी काउंसलिंग की जाएगी.
इंदौर शहर में पुलिस मुख्यालय पहला ऐसा क्षेत्र हो गया है, जहां पर सबसे पहले तंबाकू फ्री को लेकर योजना बनाई गई है. आमतौर पर जितने भी सरकारी दफ्तर रहते हैं, वहां पर नो स्मोकिंग जोन तो रहता है, लेकिन तंबाकू फ्री नहीं रहता है. जिसके चलते आसानी से कोई भी व्यक्ति तंबाकू का सेवन सरकारी कार्यालय में बैठकर कर लेता है. जिस तरह से पुलिस कंट्रोल रूम ने इस पहल की शुरुआत की है तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में कई और विभाग तम्बाकू फ्री कॉन्सेप्ट की ओर बढ़ेंगे.