ETV Bharat / state

लूट का खुलासा: लॉकडाउन में आई तंगी के कारण नौकर ने ही मालिक को बनाया था शिकार - इंदौर अपडेट न्यूज

इंदौर में पिछले दिनों एक रेडीमेड कारोबारी के साथ लूट की वारदात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दुकान के ही नौकर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन में आई तंगी के कारण घटना को अंजाम दिया.

servant robbed 12 lakh rupees from owner
नौकर ने मालिक से लूटे 12 लाख रुपए
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 3:32 AM IST

इंदौर। पिछले दिनों रेडीमेड कारोबारी से 12 लाख रुपए की लूट की घटना हुई थी. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दुकान के ही नौकर राहुल और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नौकर ने 23 मार्च की रात अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का माल भी बरामद किया है. आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन में कर्ज बढ़ गया था. कमाई को कोई साधन नहीं था. इसलिए लूट की वारदात को अंजाम दिया.

नौकर ने मालिक से लूटे 12 लाख रुपए
  • नौकर ने साथियों के साथ मिलकर मालिक को बनाया निशाना

रेडीमेड कारोबारी महेश तोशनीवाल से लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 23 मार्च की रात नगर निगम मार्केट अंबिका इलेक्ट्रॉनिक्स के पास चार बदमाशों ने लूट की थी. दो बदमाश महेश का पीछा करते हुए आए और गाड़ी में टक्कर लगने का बोलकर विवाद करने लगे. इस बीच एक बदमाश ने कारोबारी के दो पहिया वाहन की डिक्की से रुपए निकाल लिए. घटना के बाद पुलिस ने जांच की तो दुकान के नौकर पर ही शक हुआ. पुलिस ने नौकर राहुल को गिरफ्त में लेकर पुछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूला.

एटीएम मशीन हैक कर इंदौर में चोरी, सीसीटीवी में कैद बदमाशों की हरकत

  • लॉकडाउन में आई तंगी के कारण की लूट

आरोपी ने बताया लॉकडाउन में उस पर बहुत कर्जा हो गया था. वहीं सेठ से भी पैसे उधार लिए थे. वह धीरे-धीरे उसे चुका भी रहा था, लेकिन ज्यादा पैसों के लालच में आकर उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पूरी घटना को अंजाम अपने अन्य साथियों की मदद से दिया. वहीं आरोपी की निशानदेही पर इसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल लूटी हुई राशि भी पुलिस ने बरामद कर ली है. आरोपियों से अन्य मामलों में भी पुलिस पूछताछ करेगी.

इंदौर। पिछले दिनों रेडीमेड कारोबारी से 12 लाख रुपए की लूट की घटना हुई थी. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दुकान के ही नौकर राहुल और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नौकर ने 23 मार्च की रात अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का माल भी बरामद किया है. आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन में कर्ज बढ़ गया था. कमाई को कोई साधन नहीं था. इसलिए लूट की वारदात को अंजाम दिया.

नौकर ने मालिक से लूटे 12 लाख रुपए
  • नौकर ने साथियों के साथ मिलकर मालिक को बनाया निशाना

रेडीमेड कारोबारी महेश तोशनीवाल से लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 23 मार्च की रात नगर निगम मार्केट अंबिका इलेक्ट्रॉनिक्स के पास चार बदमाशों ने लूट की थी. दो बदमाश महेश का पीछा करते हुए आए और गाड़ी में टक्कर लगने का बोलकर विवाद करने लगे. इस बीच एक बदमाश ने कारोबारी के दो पहिया वाहन की डिक्की से रुपए निकाल लिए. घटना के बाद पुलिस ने जांच की तो दुकान के नौकर पर ही शक हुआ. पुलिस ने नौकर राहुल को गिरफ्त में लेकर पुछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूला.

एटीएम मशीन हैक कर इंदौर में चोरी, सीसीटीवी में कैद बदमाशों की हरकत

  • लॉकडाउन में आई तंगी के कारण की लूट

आरोपी ने बताया लॉकडाउन में उस पर बहुत कर्जा हो गया था. वहीं सेठ से भी पैसे उधार लिए थे. वह धीरे-धीरे उसे चुका भी रहा था, लेकिन ज्यादा पैसों के लालच में आकर उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पूरी घटना को अंजाम अपने अन्य साथियों की मदद से दिया. वहीं आरोपी की निशानदेही पर इसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल लूटी हुई राशि भी पुलिस ने बरामद कर ली है. आरोपियों से अन्य मामलों में भी पुलिस पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.