इंदौर। पिछले दिनों रेडीमेड कारोबारी से 12 लाख रुपए की लूट की घटना हुई थी. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दुकान के ही नौकर राहुल और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नौकर ने 23 मार्च की रात अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का माल भी बरामद किया है. आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन में कर्ज बढ़ गया था. कमाई को कोई साधन नहीं था. इसलिए लूट की वारदात को अंजाम दिया.
- नौकर ने साथियों के साथ मिलकर मालिक को बनाया निशाना
रेडीमेड कारोबारी महेश तोशनीवाल से लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 23 मार्च की रात नगर निगम मार्केट अंबिका इलेक्ट्रॉनिक्स के पास चार बदमाशों ने लूट की थी. दो बदमाश महेश का पीछा करते हुए आए और गाड़ी में टक्कर लगने का बोलकर विवाद करने लगे. इस बीच एक बदमाश ने कारोबारी के दो पहिया वाहन की डिक्की से रुपए निकाल लिए. घटना के बाद पुलिस ने जांच की तो दुकान के नौकर पर ही शक हुआ. पुलिस ने नौकर राहुल को गिरफ्त में लेकर पुछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूला.
एटीएम मशीन हैक कर इंदौर में चोरी, सीसीटीवी में कैद बदमाशों की हरकत
- लॉकडाउन में आई तंगी के कारण की लूट
आरोपी ने बताया लॉकडाउन में उस पर बहुत कर्जा हो गया था. वहीं सेठ से भी पैसे उधार लिए थे. वह धीरे-धीरे उसे चुका भी रहा था, लेकिन ज्यादा पैसों के लालच में आकर उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पूरी घटना को अंजाम अपने अन्य साथियों की मदद से दिया. वहीं आरोपी की निशानदेही पर इसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल लूटी हुई राशि भी पुलिस ने बरामद कर ली है. आरोपियों से अन्य मामलों में भी पुलिस पूछताछ करेगी.