इंदौर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देख हर कोई दहशत में है. प्रदेश में सबसे ज्यादा करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इंदौर में ही है. इंदौर पुलिस भी कोरोना से निपटने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. इसी कड़ी में राऊ थाना प्रभारी ने थाने के बाहर एक सेनिटाइज कमरा बनाया है. जहां बाहर से आने वाले सभी पुलिसकर्मी पहले सेनेटाइज होते हैं, उसके बाद थाने के अंदर जाते हैं.
दरअसल, कोरोना के मरीजों की संख्या रोकने के लिए कई तरह के प्रयास शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में राऊ थाना प्रभारी ने थाने के बाहर एक सेनिटाइज कमरा बनवाया है. जहां थाने के अंदर आने वाले पुलिसकर्मी हों या फिर पीड़ित जो भी आता है.वो पहले सेनिटाइज कमरे में जाकर सेनिटाइज होता है. उसके बाद ही थाने के अंदर आने दिया जाता है.
कोरोना का संक्रमण इंदौर शहर में तेजी से फैलता जा रहा है. जिसे देखते हुए पुलिसकर्मी भी हर तरह का जतन शुरू कर दिए हैं. वही पुलिसकर्मियों के भी कोरोना से पॉजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मी एहतियात बरतते हुए काम कर रहे हैं. यही वजह है कि राउ थाना प्रभारी ने सैनिटाइज कमरा बनवाया है.