इंदौर। शहर में अपराधों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयात किया. फरियादी ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और अन्य रहवासियों की मदद से बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस लूट की कोशिश करने वाले आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
- दिनदहाड़े लूट करने की कोशिश
दरअसल मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के पल्सीकर कॉलोनी का है. जहां दिनदहाड़े दो बदमाशों ने हथियारों के दम पर व्यापारी के घर में घूसकर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. परिजनों के शोर मचाने के बाद घबराए दोनों बदमाश भागने लगे, लेकिन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और रहवासियों ने बदमाशों को धर दबोचा. रहवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार
- टीवी में से सीखा लूट करने का तरीका
दोनों आरोपी सुदामा नगर के रहने वाले हैं. आरोपियों ने बताया कि एक टीवी सीरियल में लूट की घटना को देखकर लूट करने का षड्यंत्र बनाया. सीरियल में लताई गई घटना को देखकर वैसी ही लूट करने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए.