इंदौर। शहर में विधायक विशाल पटेल और चाचा ने बनाई गई कॉलोनी संपत हिल्स के रहवासियों ने बीती रात कनाड़िया थाने का घेराव किया. दरअसल रहवासियों का आरोप है कि विधायक और उनके गुंडे आए दिन कॉलोनी में गुंडागर्दी करते हैं, साथ ही कालोनी के क्लब हाउस की जगह पर जबरन कब्जा करना की कोशिश करते हैं.
मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र का है जहां देपालपुर से कांग्रेस विधायक विशाल पटेल और उनके चाचा ने संपत हिल्स कॉलोनी के क्लब हाउस पर कब्जा किया हुआ है, जिसके बाद रहवासियों ने कॉलोनी से कुछ बंदूक धारी गार्ड और नशे में धुत्त गुंडों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
दरअसल, यह गुंडे कॉलोनी के क्लब हाउस पर कब्जा किए हुए थे और वहीं रोज नशाखोरी करते थे. जब बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया तो ये विधायक के नाम से डराने धमकाने लगे, जिसके बाद नाराज रहवासियों ने थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की.
रहवासियों का कहना है कि विधायक की गुंडागर्दी के खिलाफ सभी रहवासी एकजुट हो गए हैं, ताकि बच्चों के खेलने की जगह बच सके. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.