इंदौर। रेल्वे बोर्ड के चेयरमैन पीएससी ने महू में बाबा साहब की जन्मस्थली अंबेडकर स्मारक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि रेलवे यात्रियों की सभी सुविधाएं दे रही है.
चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि भारतीय रेल्वे यात्रियों की सुविधाओं का लगातार ध्यान रख रहा है. यात्री फोन से एक मैसेज करके सफाई, खाना और रेल्वे की अन्य सेवाओं का उपयोग कर रहे है. मोदी सरकार के स्वच्छता मिशन ने रेल्वे प्लेटफार्मों को गंदगी से मुक्त कर दिया है.
इसके अलावा यात्रियों को फ्री वाई फाई व ऑनलाइन हेल्प जैसी सुविधांए भी दी जा रहीं हैं. चेयरमैन ने रेल्वे अधिकारियों के साथ शहर रेल्वे स्टेशनों का दौरा किया और कुछ स्टेशनों पर अनियमिताओं के चलते सांकेतिक जुर्माना लगाने के आदेश भी दिए.