ETV Bharat / state

International Yoga Day 2021: कैदियों ने किया मलखंब योग, अधिकारियों ने की तारीफ - indore latest news

इंदौर के सेंट्रल जेल में कैदियों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) पर मलखंब योग का प्रदर्शन किया, जिसे देखने के बाद जेल प्रबधंक ने उनकी जमकर सराहना की.

Prisoners doing mallakhambaYoga
मलखंब योग करते कैदी
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 7:00 PM IST

इंदौर। शहर के सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) पर योग का कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कैदियों के साथ जेल प्रबंधक ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान कुछ कैदियों ने मलखंब योग का भी प्रदर्शन किया, जिसको देखकर जेल प्रबंधक ने उनकी काफी सराहना करते हुए उन्हें विभिन्न तरह की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.

मलखंब योग करते कैदी

तीन तरह के योग का किया प्रदर्शन

मलखंब में काफी संतुलन और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने की आवश्यकता होती है. काफी लोग इस योग को करने से परहेज करते हैं, लेकिन जिस तरह से कैदियों ने मलखंब योग का प्रदर्शन किया उसकी जमकर सराहना भी हो रही है. कैदियों ने तीन तरह के मलखंब योग का प्रदर्शन किया, जो काफी कठिन योग कहलाए जाते हैं.

मलखम्ब योग करने के लिए कैदियों ने की दो दिनों तक तैयारी

मलखंब करने वाले कैदियों ने इसके लिए सिर्फ दो दिन तक मेहनत की थी. वहीं, जेल प्रबंधकों ने कहा कि जिन कैदियों ने मलखंब योग किया है, उन्हें आने वाले दिनों में इसी तरह योग करते रहना चाहिए. इसके लिए उनको विभिन्न तरह की व्यवस्था देने की बात भी जेल प्रबंधक ने की है.

International Yoga Day 2021 : AIIMS के डॉक्टरों ने किया योग, बताए योग के फायदे

इंदौर में पहली बार कैदियों ने किया मलखम्ब योग

इंदौर के सेंट्रल जेल में पहली बार कैदियों ने मलखंब योग का प्रदर्शन किया है. वहीं, आने वाले दिनों में अब देखना होगा कि जेल के इन कैदियों के लिए किस तरह की व्यवस्था की जाती है.

इंदौर। शहर के सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) पर योग का कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कैदियों के साथ जेल प्रबंधक ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान कुछ कैदियों ने मलखंब योग का भी प्रदर्शन किया, जिसको देखकर जेल प्रबंधक ने उनकी काफी सराहना करते हुए उन्हें विभिन्न तरह की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.

मलखंब योग करते कैदी

तीन तरह के योग का किया प्रदर्शन

मलखंब में काफी संतुलन और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने की आवश्यकता होती है. काफी लोग इस योग को करने से परहेज करते हैं, लेकिन जिस तरह से कैदियों ने मलखंब योग का प्रदर्शन किया उसकी जमकर सराहना भी हो रही है. कैदियों ने तीन तरह के मलखंब योग का प्रदर्शन किया, जो काफी कठिन योग कहलाए जाते हैं.

मलखम्ब योग करने के लिए कैदियों ने की दो दिनों तक तैयारी

मलखंब करने वाले कैदियों ने इसके लिए सिर्फ दो दिन तक मेहनत की थी. वहीं, जेल प्रबंधकों ने कहा कि जिन कैदियों ने मलखंब योग किया है, उन्हें आने वाले दिनों में इसी तरह योग करते रहना चाहिए. इसके लिए उनको विभिन्न तरह की व्यवस्था देने की बात भी जेल प्रबंधक ने की है.

International Yoga Day 2021 : AIIMS के डॉक्टरों ने किया योग, बताए योग के फायदे

इंदौर में पहली बार कैदियों ने किया मलखम्ब योग

इंदौर के सेंट्रल जेल में पहली बार कैदियों ने मलखंब योग का प्रदर्शन किया है. वहीं, आने वाले दिनों में अब देखना होगा कि जेल के इन कैदियों के लिए किस तरह की व्यवस्था की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.