Prem Rashifal 04 april 2023: लव लाइफ के हिसाब से कैसा गुजरेगा मंगलवार. प्रेमी का सपोर्ट मिलेगा या दूरी बढ़ेगी. किसका दिन आज रोमांटिक रहेगा तो किसकी अपने पार्टनर से कहा-सुनी होगी. आपसी प्रेम को बढ़ाने के लिए क्या करें. कैसे मन-मुटाव को दूर किया जाए. क्या पहनें कि पार्टनर को भा जाएं. खुशनुमा दिन कैसे बनाएं. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय बता रहे हैं कि आज लव लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए क्या उपाय अपनाने चाहिए.
मेष राशि- प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है. यह आपको धर्म और आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है. इसी संदेश के साथ आपका दिन प्यार, नज़दीकियां और रूमानियत के बीच बीतेगा.
वृषभ राशि- आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें. अगर कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं.
मिथुन राशि- जीवनसाथी की वजह से आज का दिन ख़ुशनुमा बीतेगा. आपको महसूस होगा कि प्यार आपके आस-पास ही था, बस आप महसूस नहीं कर पा रहे थे.
कर्क राशि- आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है. जीवनसाथी को अहसास कराएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं.
सिंह राशि- आज आप अपने जीवन के किसी खास की महक उसकी अनुपस्थिति में भी महसूस करेंगे. जरूरी नहीं कि गले लगाकर ही प्यार जताया जाए, दूर बैठे पार्टनर को फोन कॉल से दिल की बात बताएं और फिर असर देखें.
Must Read: आपसे जुड़ीं ये जानकारी भी जरूर पढ़ें |
कन्या राशि- कन्या राशि वाले आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास उम्मीद न करें. आशंका है कि जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुंच सकती है.
तुला राशि- सारी दुनिया की सौगातें उन खुशनसीबों के बीच सिमट जाती हैं, जो प्यार में हों. आप वही ख़ुशनसीब हैं. आज ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे. आज आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, जो आपको भावुक कर सकती हैं.
धनु राशि- प्रिय का पल-पल बदलता मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है. किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है. थोड़ा धैर्य रखें, हालात जल्द सुलझेंगे.
मकर राशि- किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा. आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा. ज़्यादा ख़र्च की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है.
कुम्भ राशि- जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना झुंझलाहट का कारण बन सकता है. गुस्से को भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त जरूर लें ताकि बड़े फैसलों को लेकर मनमुटाव न हो.
मीन राशि- आज जीवनसाथी आपका सबसे बड़ा मददगार साबित होगा. मुहब्बत का सफ़र प्यारा लेकिन छोटा होगा. अचानक काम आ जाने की वजह से आपकी योजनाएं बिगड़ सकती हैं.