इंदौर: मध्यप्रदेश पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता कई नाबालिगों के साथ ही युवक-युवतियों को खोज निकाला है. इसी के तहत आंध्र प्रदेश की महिला को इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने खोजकर उसके घर पहुंचाया. पुलिस के इस काम की अब खूब सराहना हो रही है.
रोड किनारे पुलिस को दिखी थी महिला
थाना तुकोगंज पुलिस को रोड के किनारे भीक्षावृत्ति करने वाली महिलाओं के साथ एक महिला मिली, जिसके बाद पुलिस ने उससे बात की. लेकिन महिला को हिंदी नहीं आती थी वो सिर्फ दक्षिण की भाषा में बात कर रही थी. जिसके बाद पुलिस उसे महिला थाने लेकर आई, दक्षिण भाषा जानने वाले व्यक्ति को बुलाकर फिर महिला से बात की गई.
पूछताछ में महिला ने दी जानकारी
पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम धनलक्ष्मी बताया और पति का नाम कुंदन बताया जो आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं. महिला ने बताया कि उसके पति दूसरी महिला के साथ रहने लगे हैं. पुलिस ने आंध्रप्रदेश के संबंधित थाने वेयरवर्ली में पता किया जिसके बाद महिला के बारे में जानकारी ले गई. महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त है, पुलिस ने महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया है.
75 लापता बच्चों के चेहरे पर आई 'मुस्कान'
ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान जारी
इंदौर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत अभी तक 400 से अधिक नाबालिग बालक-बालिकाओं के साथ ही गुमशुदा महिला और युवतियों को उनके घरों तक पहुंचाया जा चुका है और यह पहल आगे भी इसी तरह से जारी रहने की उम्मीद है.