इंदौर : प्रशासन लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. वहीं दूसरी ओर कार्रवाई का कुछ लोगों द्वारा गलत उपयोग भी किया जा रहा है और खुद ही खाद्य विभाग के अधिकारी बनकर व्यापारियों के पास पहुंच रहे हैं और विभिन्न तरह की कार्रवाई की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं ,इस बात की जनाकारी जब व्यापारी ने पुलिस को दी तो नकली खाद्य विभाग का अधिकारी वहां से भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
कालीनी नगर चौराहे की है घटना
दरअसल कालानी नगर चौराहे पर महावीर स्वीट्स पर एक व्यक्ति पहुंचा और उसने खुद को खाद्य विभाग का अधिकारी बताते हुए अपना परिचय नरेंद्र कौशल दिया, इसके बाद व्यापारी ने अपने वहां जो सामान था उसके बारे में अधिकारी को विभिन्न तरह की जानकारी दी, जिस पर खुद को खाद्य विभाग का अधिकारी नरेंद्र कौशल बताकर खाद्य सामग्री को चेक किया और कहा कि तुम्हारी खाद्य सामग्री खराब है और मैं कार्रवाई करूंगा. इस पर व्यापारी को कुछ शंका हुई, व्यापारी ने उससे आई कार्ड मांगा. लेकिन वह भाग खड़ा हुआ. इसके बाद व्यापारी ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने फर्जी अधिकारी नरेंद्र कौशल को गिरफ्तार किया.
छात्रों को नहीं मिला मिड-डे का राशन, खाद्य अधिकारी से लगाई गुहार
लगातार मिल रही थी शिकायत
बता दें जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही थी कि कोई व्यक्ति खाद्य विभाग का अधिकारी बनकर व्यापारियों से जमकर पैसे ऐंठ रहा है. उसको पकड़ने के लिए विभिन्न तरह की योजना भी बनाई थी और जब वह महावीर स्वीट्स पर पहुंचा और महावीर स्वीट्स के संचालक नवीन जैन को खाद्य अधिकारी बताकर पैसों की डिमांड की तो पूरे मामले की शिकायत उसने एरोड्रम पुलिस को दी और पुलिस ने संबंधित मामले में जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की सूचना खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी दी. इसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारी मामले में अन्य व्यापारियों को तलाश रहा है और उसके बाद संबंधित व्यक्ति पर और भी कार्रवाई की जा सकती है.