इंदौर। राजेंद्र नगर में चाकू की नोक पर लूट करने वाले गैंग के आरोपिरयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस गैंग के 6 आरोपी गिरफ्त में हैं. वहीं बाकी की तलाश में पुलिस जुट गई है.
पूरे इलाके में लूटेरों का खौफ
राजेंद्र नगर थाना इलाके में पिछले दिनों बदमाशों के गैंग ने जमकर आतंक मचाया था और इलाके के व्यापारियों को चाकू की नोक पर लूटने की कोशिश की थी. ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई थी. जिसमें बदमाशों ने इलाके की करीब सात-आठ दुकानों में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. वहीं इस मामले में कई पुलिस टीमों ने मिलकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं.
आरोपियों के पास से एक पिस्टल, चाकू और कई सामान भी बरादम किए गए हैं. फिलहाल इस मामले में बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.