ETV Bharat / state

इंदौर: पारिवारिक रंजिश में छपवा दिए यौन शोषण के पर्चे, पुलिस ने किया गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

एक प्रतिष्ठित जैन परिवार के डॉक्टर को बदनाम करने और पैसे वसूलने के लिए उनके एक रिश्तेदार ने ही साजिश रच डाली. डॉक्टर के रिश्तेदार ने एक युवती के यौन शोषण की फर्जी कहानी छपवाकर शहर में पर्चे बांट दिए हैं. मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : May 22, 2019, 1:51 PM IST

इंदौर। पारिवारिक विवाद में बदला लेने के लिए कई लोग किसी भी हद गिर जाते हैं. ऐसा ही सनसनीखेज मामला इंदौर से सामने आया है. यहां के एक प्रतिष्ठित जैन परिवार के डॉक्टर को बदनाम करने और पैसे वसूलने के लिए उनके एक रिश्तेदार ने ही साजिश रच डाली. साजिश के तहत डॉक्टर के रिश्तेदार ने एक युवती के यौन शोषण की फर्जी कहानी छपवाकर शहर में पर्चे बांट दिए हैं. मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

डॉक्टर अमित पोरवाल ने तुकोगंज थाने में शिकायत की थी कि किसी अज्ञात शख्स ने उनके खिलाफ किसी राधिका अग्रवाल के यौन शोषण के मनगढ़ंत पर्चे शहर में बंटवाए हैं. जांच में पुलिस ने पाया कि डॉक्टर के रिश्तेदार ही इसके पीछे हैं. उन्होंने ही लाखों रुपये वसूलने के लिये ये चाल चली थी. पुलिस ने आरोपी अक्षय जैन को गिरफ्तार कर लिया है.

पारिवारिक रंजिश में छपवा दिए यौन शोषण के पर्चे

पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच पहले से संपत्ति विवाद है. आरोपी अक्षय ने डॉ. अमित पोरवाल के खिलाफ एक युवती के साथ पोरवाल द्वारा यौन शोषण की फर्जी कहानी एक पर्चे में छपवाकर शहर के राजवाड़ा समेत जैन मंदिरों के आसपास बांटना शुरू किया. अक्षय की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टर की पत्नी ने भी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए खासा हंगामा मचाया.

क्या लिखा है पर्चे में
जो पर्चे अक्षय ने शहर में बंटवाए हैं, उसमें अज्ञात राधिका अग्रवाल के नाम से लिखा गया है कि 1 साल पहले डॉ. अमित पोरवाल ने उसके साथ धोखे से उसका दुष्कर्म किया था. वह एक प्रतिष्ठित कॉस्मेटिक सर्जन हैं. पर्चे में लिखा था कि महिला अपने दांतों के इलाज के लिए डॉक्टर के पास उनके जंजीर वाला चौराहा स्थित मर्म क्लीनिक गई थी.

इंदौर। पारिवारिक विवाद में बदला लेने के लिए कई लोग किसी भी हद गिर जाते हैं. ऐसा ही सनसनीखेज मामला इंदौर से सामने आया है. यहां के एक प्रतिष्ठित जैन परिवार के डॉक्टर को बदनाम करने और पैसे वसूलने के लिए उनके एक रिश्तेदार ने ही साजिश रच डाली. साजिश के तहत डॉक्टर के रिश्तेदार ने एक युवती के यौन शोषण की फर्जी कहानी छपवाकर शहर में पर्चे बांट दिए हैं. मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

डॉक्टर अमित पोरवाल ने तुकोगंज थाने में शिकायत की थी कि किसी अज्ञात शख्स ने उनके खिलाफ किसी राधिका अग्रवाल के यौन शोषण के मनगढ़ंत पर्चे शहर में बंटवाए हैं. जांच में पुलिस ने पाया कि डॉक्टर के रिश्तेदार ही इसके पीछे हैं. उन्होंने ही लाखों रुपये वसूलने के लिये ये चाल चली थी. पुलिस ने आरोपी अक्षय जैन को गिरफ्तार कर लिया है.

पारिवारिक रंजिश में छपवा दिए यौन शोषण के पर्चे

पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच पहले से संपत्ति विवाद है. आरोपी अक्षय ने डॉ. अमित पोरवाल के खिलाफ एक युवती के साथ पोरवाल द्वारा यौन शोषण की फर्जी कहानी एक पर्चे में छपवाकर शहर के राजवाड़ा समेत जैन मंदिरों के आसपास बांटना शुरू किया. अक्षय की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टर की पत्नी ने भी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए खासा हंगामा मचाया.

क्या लिखा है पर्चे में
जो पर्चे अक्षय ने शहर में बंटवाए हैं, उसमें अज्ञात राधिका अग्रवाल के नाम से लिखा गया है कि 1 साल पहले डॉ. अमित पोरवाल ने उसके साथ धोखे से उसका दुष्कर्म किया था. वह एक प्रतिष्ठित कॉस्मेटिक सर्जन हैं. पर्चे में लिखा था कि महिला अपने दांतों के इलाज के लिए डॉक्टर के पास उनके जंजीर वाला चौराहा स्थित मर्म क्लीनिक गई थी.

Intro:पारिवारिक विवाद और ब्लैक मेलिंग के लिए अब संभ्रांत परिवार के लोग भी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं इंदौर के एक प्रतिष्ठित जैन परिवार में ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पारिवारिक विवाद के कारण एक डॉक्टर को बदनाम उससे लाखों की वसूली की जा सके किया इसके लिए डॉक्टर के ही एक रिश्तेदार ने एक युवती के यौन शोषण की फर्जी कहानी छपवा कर डॉक्टर के खिलाफ शहर भर में पर्चे बटवा दिए डॉक्टर की शिकायत के बाद जांच में मामला उजागर होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है


Body:दरअसल इस मामले में इंदौर के डॉक्टर अमित पोरवाल में शहर के तुकोगंज थाने में शिकायत की थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके खिलाफ किसी राधिका अग्रवाल के यौन शोषण के मनगढ़ंत परिचय शहर के विभिन्न इलाकों में बटवा रहा है इस मामले की जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला पारिवारिक और संपत्ति विवाद के कारण डॉक्टर को बदनाम करने के बाद उनसे लाखों रुपए की वसूली भी की जा सके इसके लिए उनके ही रिश्तेदार अक्षय पिता भागचंद जैन ने उक्त झूठे पर्चे छपवा ए हैं इस मामले में पता यह भी चला कि दोनों पक्षों के बीच पहले से पारिवारिक और संपत्ति विवाद चल रहा है जिसके बाद आरोपी अक्षय ने डॉ अमित पोरवाल के खिलाफ एक युवती के साथ पोरवाल द्वारा यौन शोषण की फर्जी कहानी एक परिचय में छपवा कर शहर के राजवाड़ा समेत जैन मंदिरों के आसपास बांटना शुरू कर दी इस पर्चे की भनक जब डॉक्टर पोरवाल को लगी तो उन्होंने तत्काल परिचय के साथ इस मामले की शिकायत थाने में की पुलिस ने जब जांच की तो पता चला डॉक्टर के खिलाफ सामाजिक दुष्प्रचार कर रहा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि उनका ही रिश्तेदार अक्षय पिता भागचंद जैन है इसके बाद डॉक्टर पोरवाल और उनकी पत्नी ने अक्षय की तस्दीक कर पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने आज अक्षय को गिरफ्तार कर लिया आज इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है इधर अक्षय की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टर की पत्नी ने भी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में खासा हंगामा मचाया इस दौरान थाने में भारी भीड़ लग गई जिसके बाद पुलिस ने और उनकी पत्नी को किसी तरह शांत कराया गौरतलब है इस जैन परिवार के बीच पहले से ही संपत्ति समय लाखों रुपए की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है हालांकि पूर्व में भी उक्त आरोपी पैसे के लेनदेन को लेकर विवादित रह चुका है

यह लिखा है पर्चे में मर्म का दुष्कर्म डॉक्टर का कुकर्म
जो परिचय अक्षय ने शहर में बनवाए हैं उसमें अज्ञात राधिका अग्रवाल के नाम से लिखा गया है कि 1 साल पहले डॉ अमित पोरवाल ने उसके साथ धोखे से उसका दुष्कर्म किया था वह एक प्रतिष्ठित कास्मेटिक सर्जन है इसलिए उक्त महिला अपने दांतो के इलाज के लिए डॉक्टर के पास उनके जंजीर वाला चौराहा स्थित मर्म क्लीनिक गई थी जहां डॉक्टर ने दांत का इलाज करने की वजह उनके फिगर को ठीक नहीं बता कर फिगर को सुंदर बनाने कैलाश शुरू किया इस पत्र में अज्ञात महिला के नाम से उल्लेख है की इलाज के बहाने डॉक्टर ने उनके क्लीनिक में ही उनका यौन शोषण किया इसके बाद जब महिला ने आपत्ति ली तो उसे रुपए देकर उसकी आवाज दबाने का प्रयास किया हालांकि जांच में राधिका अग्रवाल नाम की कोई भी युक्ति नहीं पाई गई और पुलिस ने भी इस पत्र को फर्जी करार दिया है


Conclusion:बाइट्स तहजीब काजी थाना प्रभारी तुकोगंज इंदौर
बाइट सुरभि पोरवाल डॉ मनीष पोरवाल की पत्नी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.