इंदौर। लॉकडाउन खुलने के बाद पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है, इसी कड़ी में द्वारकापुरी पुलिस ने 5000 के फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिस पर इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई तरह की वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
आरोपी ने इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी जैसी कई वारदातों को अंजाम दिया था, जबकि आरोपी पूर्व में बड़वानी जिले की जुलानिया थाने से फरार हो गया था. उसकी तलाश में बड़वानी एसपी ने 5000 का इनाम भी घोषित किया था. इंदौर पुलिस उसे अन्य मामलों में भी तलाश रही थी.
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी संजय अपने किसी परिचित के यहां आया है, जिस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को संभावना है कि पकड़े गए आरोपी से कई और मामलों का खुलासा हो सकता है.