इंदौर। देश भर में जहां कोरोना महामारी ने विकराल रूप ले लिया है वहीं अब गर्मी ने भी दस्तक दे दी है. इंदौर का तापमान दिन-दिन बढ़ते नजर आ रहा है, जिससे लोग अब गर्मी से परेशान हो रहे हैं. इंदौर लगातार कई संकटों का सामना कर रहा है. लॉकडाउन के कारण एसी कूलर नहीं मिल पा रहे हैं और न ही रिपेयरिंग हो पा रही है, जिससे गर्मी ने और भी तबाह कर रखा है.
बता दें इंदौर में तापमान लगातार बढ़ते नजर आ रहा है. यदि शुक्रवार के तापमान की बात की जाए तो सुबह 11 बजे के आसपास इंदौर का तापमान से 37 डिग्री पहुंच चुका था जो आम तापमान से कहीं अधिक था. वहीं दोपहर होते-होते इस तापमान में लगातार बढ़ोतरी होती रही.
कोई व्यक्ति जरूरत का सामान लेने घर से निकल रहा है तो उसे तेज धूप परेशान कर रही है. इस कारण लोग घरों से बाहर निकलते समय टोपी और गमछा पहन रहे हैं. रहवासियों का भी कहना है कि लॉकडाउन के साथ अब इंदौर को गर्मी भी परेशान करने वाली है क्योंकि जिस तरह से गर्मी ने रूप धारण किया हुआ है अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में इंदौर का तापमान और बढ़ेगा.