इंदौर। कोरोना महामारी के चलते देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद है. आने वाले दिनों में भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन आने वाला है. रक्षाबंधन पर हर साल रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन करता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते अब तक विशेष ट्रेन को लेकर किसी भी तरह के निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. हालांकि सामान्य ट्रेनों का भी संचालन फिलहाल बंद है, जो आगामी 12 अगस्त से शुरू होने की संभावना है.
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जीतेंद्र कुमार जयंत का कहना है कि इंदौर स्टेशन से अब तक ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया गया है. हालांकि पूर्व में कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया था, लेकिन वर्तमान में रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. इस माह के बाद ट्रेनों के संचालन होने की उम्मीद है. फिलहाल भारतीय रेल नियमित रूप से ट्रेनों के संचालन के मूड में नहीं दिख रहा है.
इंदौर से देश के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनों का संचालन किया जाता है. ऐसे में बड़ी तादात में यात्री अपने घरों तक पहुंचने के लिए ट्रेनों का सहारा लेते हैं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लोगों को इस बार निराशा का सामना करना पड़ सकता है.