इंदौर। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अब स्कूलों की तर्ज पर पैरेंट्स टीचर मीटिंग की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने मसौदा भी तैयार कर लिया है. हालांकि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि इसको शुरूआत करने के बाद कुछ चुनौतियां आएंगी लेकिन सरकार की मंशा मध्यप्रदेश में क्वालिटी एजुकेशन को लेकर है.
मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अब प्रदेश के स्कूलों की तरह ही पेरेंट्स और टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता उन्हें पढ़ाने वाले प्रोफेसरों से महीने में एक बार मुलाकात करेंगे. इस योजना का मसौदा मध्य प्रदेश सरकार ने तैयार कर लिया है और अब जल्द ही इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के कॉलेजों में क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कॉलेजों में अटेंडेंस में बढ़ोतरी की जा सकें. वहीं प्रोफेसरों पर भी छात्रों को सही ढंग से पढ़ाने का दबाव हो. हालांकि मंत्री जीतू पटवारी ने ये भी कहा कि इस योजना को लागू करने के बाद कुछ चुनौतियां सामने आएगी और इस योजना का विरोध भी होगा लेकिन मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम है.
मध्य प्रदेश के कॉलेजों में फिलहाल छात्रों की अटेंडेंस को लेकर सरकार लगातार चिंता जाहिर कर रही है. कॉलेजों की नियमित कक्षाओं में लगातार घटती अटेंडेंस से निपटने के लिए सरकार इस तरह की योजनाएं ला रही है.